आकांक्षा रावत ने हिमाचल प्रदेश में मनाया अपना पहला सोलो मिनी वैकेशन 

आकांक्षा रावत ने हिमाचल प्रदेश में मनाया अपना पहला सोलो मिनी वैकेशन 



स्टार भारत द्वारा प्रसारित शो 'राधाकृष्ण' में राधा की माँ का किरदार निभा रही कीर्तिदा यानि आकांक्षा रावत जहाँ अपनी महिला फैन्स द्वारा हमेशा एन्करेज की जाती हैं। वहीँ इस बार उन्होंने हाल ही में  हिमाचल प्रदेश का दौरा किया। जहाँ उन्होंने न सिर्फ लगभग पूरे हिमाचल को एक्सप्लोर किया बल्कि कई नै चीजें भी सीखी और उनके जीवन की पहली सोलो ट्रिप थी । 


एक्ट्रेस आकांशा रावत ने बताया कि मैंने अपने 'राधाकृष्ण' शो से 15 दिन का ब्रेक लेकर अपना मिनी वैकेशन प्लैन किया। यह मेरी पहली सालो ट्रिप थी इसलिए शुरुआत में मैं बहुत डरी हुई थी पर धीरे-धीरे अन्य सोलो ट्रैवेलर्स को देखकर मैंने सीखा कि मुझे किसी कि मदद नहीं लेनी चाहिए । ऐसे में मुझे किसी भी प्रकार की परेशानी आई उसे मैंने अकेले संभाला जिससे, मैंने खुदको सेल्फ डिपेंडेंट बनाया। 


इस ट्रिप के दौरान मैं कई अन्य शहरों और देशों के लोगों से मिली, जिसने मुझे बहुत कुछ सीखने को मिला। मैंने अपनी जर्नी मैक्लोडगंज से शुरू की साथ ही मैं धर्मशाला भी गई। मुझे अभी भी याद है मैं तक़रीबन 18 साल पहले यहाँ आई थी और यह जगह मेरे दिमाग में बैठ गई। जहाँ मुझे दोबारा आना ही था, पालमपुर , नड्डी और बीड जैसी कई जगहों का दौरा किया। ऐसे में यह तो तय है कि आकांशा रावत कि हिमाचल की ट्रिप न सिर्फ बहुत मज़ेदार रही बल्कि उन्होंने कई चीजें भी सीखी जो उन्हें डिपेंडेंट बनाती है । 


देखते रहिए 'राधाकृष्ण' शो सोमवार से शनिवार रात 9 बजे केवल स्टार भारत पर।