भारती एक्सा लाईफ इंश्योरेंस को ग्रेट मैनेजर अवार्ड मिला

भारती एक्सा लाईफ इंश्योरेंस को ग्रेट मैनेजर अवार्ड मिला




मुंबई : भारती एक्सा लाईफ इंश्योरेंस, भारत के अग्रणी बिज़नेस समूहों में से एक, भारती इंटरप्राईजेस और दुनिया की सबसे बड़ी इंश्योरेंस कंपनियों में से एक, एक्सा के बीच संयुक्त उपक्रम को कंपनी में उत्कृष्ट मैनेजेरियल प्रदर्शन करने के लिए 'कंपनीज़ विद ग्रेट मैनेजर्स अवार्ड' दिया गया है। यह प्रतिष्ठित सम्मान भारती एक्सा लाईफ इंश्योरेंस को हाल ही में आयोजित ग्रेट मैनेजर अवार्ड्स 2019 के चैथे संस्करण में दिया गया। यह एक पीपुल बिज़नेस अभियान है, जो उत्कृष्ट संगठनों को पहचानकर उन्हें सम्मानित व पुरस्कृत करता है। कंपनी को बेहतरीन प्रबंधकों वाली सर्वोच्च 20 कंपनियों की सूची में स्थान मिला है। यह स्थान कंपनी को पीपुल एवं चेंज मैनेजमेंट के व्यवसाय में प्रबंधकीय उत्कृष्टता के लिए मिला है। भारती एक्सा लाईफ इंश्योरेंस को व्यक्तिगत प्रबंधकीय उत्कृष्टता के लिए 'हंट फाॅर ग्रेट मैनेजर्स' श्रेणी में दो पुरस्कार और मिले हैं। ये दो नेतृत्वकर्ता भारत में सर्वोच्च 51 मैनेजर्स की सूची में भी आए हैं।
इस उपलब्धि एवं सम्मान के लिए श्री जयशंकर बालन, हेड  ह्यूमन रिसोर्सेस, भारती एक्सा लाईफ इंश्योरेंस ने कहा, ''यह कंपनी के लिए गर्व का क्षण है और प्रबंधकीय क्षमता के निर्माण में हमारे प्रयासों का प्रमाण है, जिससे संस्थागत उद्देश्य प्राप्त करने में मदद मिलती है। हम अपने दो नेतृत्वकर्ताओं द्वारा सफल टीमों के विकास में उनकी उत्कृष्टता तथा प्रदर्शन के उच्च मापदंड स्थापित करने के लिए प्राप्त किए गए व्यक्तिगत पुरस्कारों पर भी काफी उत्साहित हैं। भारती एक्सा में हमारा मानना है कि हर कर्मचारी संगठन का बहुमूल्य सदस्य है और हमारा मुख्य सिद्धांत है कि हम हर कर्मचारी को संगठन के साथ बढ़ने एवं सीखने का अवसर प्रदान करें।''
द ग्रेट मैनेजर अवार्ड्स प्रतिभागी संगठनों को उद्योग में खुद एवं अपने मैनेजर्स के लिए मापदंड स्थापित करने एवं उनकी तुलना करने में समर्थ बनाता है। इसमें विविध संस्थानों के 5000 से ज्यादा मैनेजर्स ने हिस्सा लिया। उनमें से 51 को मूल्यांकन की कठोर प्रक्रिया तथा उद्योग के विशेषज्ञों द्वारा इंटरव्यू के बाद ''बेहतरीन मैनेजर्स'' के रूप में चुना गया।