नेक्स्टजेन नोकिया 2.3 भारत में 1 साल की रिप्लेसमेंट गारंटी के साथ लाॅन्च - उद्योग में पहली बार!

फीचरपैक्ड एआई कैमरा, बड़ी स्क्रीन का अनुभव, 2 दिन की बैटरी लाईफ एवं लगातार बेहतर होता एन्ड्राॅयड अनुभव


दिल्ली / होम आफ नोकिया फोंस, एचएमडी ग्लोबल ने आज भारत में उपभोक्ताओं के लिए नोकिया 2.3 लाॅन्च किया। 31 मार्च, 2020 से पहले खरीदे जाने पर इस पर 1 साल की अवधि के लिए रिप्लेसमेंट की गारंटी दी जा रही है। इस आॅफर के कारण यह किसी भी स्मार्टफोन सेगमेंट में उद्योग की प्रथम पहल है और ग्राहकों एवं अपने उत्पादों की गुणवत्ता पर एचएमडी ग्लोबल का मजबूत केंद्रण प्रतिबिंबित करती है।
एआई के साथ इसका फीचरपैक्ड कैमरा आपको सर्वश्रेष्ठ शाॅट लेने में मदद करता है। नोकिया 2.3 में 6.2'' की विशाल एचडी$ स्क्रीन (15.74 सेमी) और दो दिन की बैटरी लाईफ है, जो काफी लंबे समय तक रोचक मनोरंजन प्रदान करती है। इसके अलावा यह एन्ड्राॅयड 10 रेडी है। नोकिया 2.3 को तीन सालों तक गारंटीड मासिक अपडेट्स और दो सालों तक आॅपरेटिंग सिस्टम के अपडेट्स मिलेंगे, इसलिए यह स्मार्टफोन समय के साथ बेहतर होता जाएगा। 
नोकिया 2.3 में ड्युअल कैमरा है और यह 'रिकमेंडेड शाॅट' के साथ आता है, यह ब्रांड-न्यू नोकिया फोन फीचर आपको सर्वश्रेष्ठ पिक्चर चुनने में मदद करता है। चाहे मिड-एयर बैकफ्लिप हो या फिर परिवार का पोटेªट, जिसमें हर कोई मुस्कुरा रहा हो या फिर जीत का आखिरी गोल, 'रिकमेंडेड शाॅट' शटर बटन दबाने से पहले और बाद में वैकल्पिक इमेज कैप्चर करता है और आपको सर्वश्रेष्ठ शाॅट का सुझाव देता है। इसमें अन्य एआई फीचर्स जैसे 'पोटेर्ªट मोड' एवं लो-लाईट इमेजिंग भी है, जिस वजह से फैन विविध सेटिंग्स में रचनात्मक इमेज कैप्चर कर सकते हैं।
आप नोकिया 2.3 के साथ अपने बहुमूल्य समय की बचत कर सकते हैं। इसमें समर्पित गूगल असिस्टैंट बटन है। आप अपनी वाॅईस कमांड द्वारा आगामी कैलेंडर की एंट्री, आवागमन में लगने वाला समय तथा अन्य जानकारी देख सकते हैं। नोकिया 2.3 में बायोमीट्रिक फेस रिकग्निशन है, जिसके द्वारा आप अपना फोन उस पर दृष्टि डालकर खोल सकते हैं।
इसके साथ आपको एक साल की रिप्लेसमेंट गारंटी मिल रही है। नोकिया 2.3 एक साल की रिप्लेसमेंट गारंटी के साथ आ रहा है। यदि आप नोकिया 2.3 भारत में 31 मार्च, 2020 से पहले खरीदते हैं और आपके फोन में 1 साल की वाॅरंटी की अवधि के दौरान हार्डवेयर की या फिर मैनुफैक्चरिंग की कोई समस्या आती है, तो आप अपनी डिवाईस को नजीकी नोकिया मोबाईल सेंटर पर लाकर एवं इसकी ओरिज़नल इनवाॅईस दिखाकर नियम व शर्तों के तहत रिप्लेसमेंट प्राप्त कर सकते हैं। यदि इस डिवाईस में साॅफ्टवेयर की समस्या आती है, तो नोकिया मोबाईल केयर आपके नोकिया 2.3 को लेटेस्ट साॅफ्टवेयर अपडेट द्वारा अपडेट करके इस समस्या का समाधान कर सकते हैं। यदि नोकिया 2.3 के चार्जर या यूएसबी केबल में कोई समस्या आती है, तो नोकिया मोबाईल केयर 6 महीने की वाॅरंटी की अवधि में एक्सेसरीज़ को रिप्लेस कर सकता है।
जुहो सरविकास, चीफ प्रोडक्ट आॅफिसर, एचएमडी ग्लोबलः
नोकिया 2 परिवार के उत्पाद पूरी दुनिया के ग्राहकों द्वारा सराहे गए हैं। नोकिया 2.3 आपको लंबे समय तक नया अनुभव प्रदान करने के हमारे वायदे की दिशा में एक कदम है। इसमें उपभोक्ताओं को दो सालों तक आॅपरेटिंग सिस्टम के अपग्रेड और तीन सालों तक मासिक अपडेट मिलेंगे। सबसे अच्छी बात यह कि यह इस सेगमेंट में उद्योग की अग्रणी एआई, विशाल स्क्रीन और हमारे सिग्नेचर प्राॅमिज़ के अनुरूप दो दिनों की बैटरी लाईफ प्रदान करता है। इसलिए यह उन लोगों के लिए बेहतरीन उत्पाद है, जो स्मार्टफोन का उपयोग अपनी प्राईमरी स्क्रीन के रूप में करते हैं।''
सनमीत कोच्चर, वाईस प्रेसिडेंट - इंडिया, मिडिल ईस्ट एवं नाॅर्थ अमेरिका, एचएमडी ग्लोबल ने कहा:
''नोकिया 2 सीरीज़ भारत में एक्सेसिबल सेगमेंट में हमारी सबसे सफल फ्रेंचाईज़ी में से एक है। भारतीय उपभोक्ताओं को और ज्यादा फायदा प्रदान करने के लिए हमने नोकिया 2.3 पर 1 साल की रिप्लेसमेंट वाॅरंटी दी है, ताकि वो बिना चिंता के एआई इमेजिंग, मनोरंजन एवं दैनिक कार्यों का आनंद ले सकें। ग्राहकों को नोकिया फीचर फोंस पर 1 साल की रिप्लेसमेंट गारंटी बहुत पसंद आई है और अब हम नोकिया 2.3 के साथ स्मार्टफोन में भी इस सुविधा का विस्तार कर रहे हैं। इसके अलावा हम अपने पार्टनर्स के साथ ग्राहकों को अद्भुत वैल्यू आॅफर दे रहे हैं, जिसके कारण नोकिया 2.3 बहुत ही आकर्षक उत्पाद बन जाएगा।''
एआई इमेजिंग के साथ अपना रचनात्मक पक्ष सामने लाएं। नोकिया 2.3 में 'पोर्टेªट मोड' है, जो आपके सब्जेक्ट को प्रकाशित कर बैकग्राउंड को ब्लर कर देता है, जिससे खूबसूरत पोर्टेªट मिलते हैं। शाॅट लेने के बाद आप ब्लर को एडजस्ट करने के लिए गूगल फोटो का उपयोग कर सकते हैं। 13 मेगापिक्सल/2मेगापिक्सल ड्युअल कैमरा के साथ फैंस विविध एक्सक्लुसिव बोके - या ब्लर्ड बैकग्राउंड इफेक्ट्स, जैसे क्लासिक, बटरफ्लाई, हार्ट या स्टार-शेप्ड स्टाईल्स के साथ अद्वितीय पोर्टेªट ले सकते हैं। एडिटिंग के वक्त फोकस को एडजस्ट करके आकर्षक फोटो लेकर आप प्रोफेशनल की भांति फोटो लें।
नोकिया 2.3 में एडवांस्ड इमेज़ फ्यूज़न एवं एक्सपोज़र स्टैकिंग (विविध लाईटिंग सेटिंग में अनेक फोटो लेकर उन्हें एक साथ ब्लेंड करके) का समावेश किया गया है, इसलिए आप कम रोशनी में भी वाईब्रैंट डिटेल के साथ शानदार इमेज शूट कर सकते हैं।
लंबा चलने वाला रोचक मनोरंजन प्राप्त करें। एआई एडैप्टिव बैटरी टेक्नाॅलाॅजी की वजह से नोकिया 2.3 की बैटरी दो दिन तक चलती है। यह डिवाईस आपके द्वारा ऐप का उपयोग करने का तरीका समझ लेती है यानि आप डिवाईस को लंबे समय तक उपयोग कर सकते हैं और अपनी पसंदीदा सीरीज़ एवं मूवीज़ का आनंद ले सकते हैं। आप अपने हाथ में 6.2'' की विशाल एचडी$ स्क्रीन का आनंद ले सकते हैं और अपनी पसंदीदा कहानियों को जीवंत होते देख सकते हैं।
दैनिक उपयोगिता के साथ खूबसूरत डिज़ाईन। नाॅर्डिक डिज़ाईन लैंग्वेज़ से प्रेरित, नोकिया 2.3 टाईमलेस एस्थेटिक प्रदान करता है, जो न केवल अच्छा दिखता है, बल्कि टिकाऊ भी है। इसमें 3डी नैनो-टैक्सचर्ड कवर है, इसलिए यह आपके हाथ में आसानी से आ सकता है। इस फोन की खूबसूरत फिनिश एक गहरा प्रभाव छोड़ती है। एडवांस्ड स्ट्रक्चरल इंजीनियरिंग के चलते रियर में ड्युअल कैमरा और फ्लैश कैमरा बंप के बिना इंटीग्रेट हो गया है। इनर हाई-प्रेसिज़न डाईकास्ट एलुमीनियम चेसिस के कारण इसका स्ट्रक्चर ठोस एवं मजबूत है तथा अंदर के सभी कंपोनेंट्स को सुरक्षित करता है।
ऐसा अनुभव पाएं, जो समय के साथ बेहतर होता जाएगा। नोकिया 2.3 एन्ड्राॅयड 10 रेडी है, यानि कि आपको तीन सालों तक गारंटीड सिक्योरिटी अपडेट्स और दो सालों तक आॅपरेटिंग सिस्टम के अपडेट्स मिलेंगे, ताकि आपका स्मार्टफोन समय के साथ बेहतर होता जाए और आपका निवेश फ्यूचरप्रूफ रहे। अपडेट होने के बाद एन्ड्राॅयड 10 की लेटेस्ट विशेषताओं द्वारा फैंस को डार्क थीम मिलेगी, जो पाॅवर की बचत कर विज़िबिलिटी बढ़ाएगी तथा ज्यादा प्राईवेसी आदि जैसी खूबियां प्रदान करेगी।
मूल्य व उपलब्धता।
नोकिया 2.3 स्यान ग्रीन, सैंड एवं चारकोल में आएगा और यह 27 दिसंबर से Nokia.com/phones [https://www.nokia.com/phones/en_in/nokia-2 पर और देश के अग्रणी रिटेल आउटलेट्स एवं पार्टनर्स, जैसे क्रोमा, रिलायंस, संगीता, पूर्विका, बिग सी एवं माईजी पर 2जीबी/32जीबी वैरिएंट के लिए 8,199 रु. में मिलेगा।
7,200 रु. तक के आॅफर।
नोकिया 2.3 खरीदने वाले जियो उपभोक्ताओं को 249 रु. और 349 रु. के प्लांस पर 7,200 रु. तक के बेनेफिट्स मिलेंगे, जिनमें जियो की ओर से 2,200 रु. का कैशबैक, क्लियरट्रिप की ओर से 3,000 रु. के वाउचर एवं ज़ूमकार की ओर से 2,000 रु. तक की छूट शामिल है। यह आॅफर जियो के नए एवं वर्तमान उपभोक्ताओं के लिए लागू है।