ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी पहुंचा राउंड टेबल इंडिया का पहला शैक्षणिक मिशन

ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी पहुंचा राउंड टेबल इंडिया का पहला शैक्षणिक मिशन



 भोपाल। राउंड टेबल इंडिया की ओर से किए जा रहे अनूठे प्रयासों की श्रृंखला में पहला अंतरराष्ट्रीय शैक्षणिक मिशन ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी भेजा गया। राउंड टेबल इंडिया के एरिया 17 के द्वारा किया गया यह अपनी तरह का पहला और अनूठा प्रयास है। इस शैक्षणिक मिशन का विचार भोपाल राउंड टेबल 257 के सदस्य  सौरभ शर्मा ने दिया था जिसका इंदौर राउंड टेबल 297 के सदस्य पुनीत माधवानी द्वारा समर्थन किया गया। इस मिशन के तहत राउंड टेबल इंडिया के 26 सदस्य एरिया 17 के चेयरमैन विनय अग्रवाल के नेतृत्व में इंग्लैंड पहुंचे। यहां यूनिवर्सिटी में मिशन के सदस्य पांच दिवसीय शैक्षणिक प्रोग्राम में शामिल हुए। इसमें उन्हें इनोवेशन, लीडरशिप, फोस्टरिंग इंटरप्रेन्योरियल माइंडसेट जैसे विषयों पर ऑक्सफोर्ड की फैकल्टीज द्वारा जानकारी दी गई। प्रोग्राम के तहत बीएमडब्ल्यू के ऑटोमोटिव प्लांट का भ्रमण भी प्रतिनिधिमंडल के लिए आयोजित किया गया


इसके अलावा मिशन के पहले दिन प्रतिनिधिमंडल के प्रतिनिधि  विनय अग्रवाल,  सौरभ शर्मा और  ऋत्विक गर्ग को ब्रिटेन में भारत के हाई कमिश्नर्स ऑफिस द्वारा होस्ट किए गए कार्यक्रम “इंडियन माइंड्स ग्लोबल सिटिजन्स" के लिए आमंत्रित किया गया। इस दौरान नाइजीरिया में भारत के पूर्व राजदूत श्री घनश्याम ने प्रतिनिधियों से खास मुलाकात की। साथ ही प्रतिनिधियों द्वारा ब्रिटेन में भारत की हाई कमिश्नर श्रीमति रुचि घनश्याम से भी मुलाकात की गई जिसमें उन्हें राउंड टेबल इंडिया की पहल "फ्रीडम यू एजुकेशन" से अवगत कराया गया। इस पहल के तहत देशभर में जरूरत वाली जगहों पर 6623 क्लासरूम्स का निर्माण करवाया जा रहा है। श्रीमति रूचि घनश्याम द्वारा राउंड टेबल इंडिया के इन प्रयासों की सराहना की गई और बदलते जलवायु की परिस्थितियों के बीच पानी के संरक्षण के भी प्रयास किए जाने का सुझाव दिया। उनके इस सुझाव पर राउंड टेबल इंडिया के सदस्यों द्वारा भी सहमति व्यक्त की गई। शैक्षणिक मिशन के सफल समापन पर भोपाल राउंड टेबल के पब्लिसिटी कन्वीनर सिदधार्थ चतुर्वेदी ने मिशन के सदस्यों को बधाई दी और आगे कहा कि भोपाल राउंड टेबल अपने सभी सामाजिक सरोकार से जुड़े कार्यों को आगे विस्तार देता रहेगा व ज्यादा से ज्यादा जरूरतमंद लोगों तक पहुंचने का प्रयास करेगा