राधाकृष्ण' शो के हाइपोइंग सीक्वेंस कंस वध के लिए स्टंट मैन ने करवाई एक्टर सुमेध मुदगलकर की तैयारी
स्टार भारत द्वारा प्रसारित 'राधाकृष्ण' शो दर्शकों के पसंदीदा माइथो शोज़ में से एक है। दर्शकों को आएदिन इस शो में कई उतार चढ़ाव देखने को मिल रहे हैं। इसी कड़ी में अब कृष्ण बरसाना से अपनी अंतिम विदाई ले चुके हैं और उन्होंने मथुरा में प्रवेश कर लिया है। ऐसे में अब कंस पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। वहीं कंस भी कृष्ण पर कई तरह से प्रहार करने को तैयार हैं। शो के इस इम्पोर्टेन्ट सीक्वेंस के लिए मेकर्स बड़े पैमाने पर तैयारी कर रहे हैं, जिसे दर्शकों को लार्जर देन लाइफ सेट, वेशभूषा, आधुनिक तकनीक आदि देखने को मिलने वाला है। साथ ही एक्टर सुमेध मुदगलकर की तैयारी के लिए एक फाइट मास्टर को हायर किया गया हैशो के करेंट ट्रैक में एक तरफ जहाँ कृष्ण मथुरा में कदम रख चुके हैं।
वहीं उन्होंने आते ही कंस के हर तीर को भेदना भी शुरू कर दिया है।
इतना ही कृष्ण ने कंस के आठ भाइयों द्वारा बनाए गए अष्ट चक्र को भी पार कर लिया है। ऐसे में अब यह प्रतीत हो रहा है कि कंस की अंतिम घड़ी अब नज़दीक आ गई है
गौर करने वाली यह है कि प्रॉडक्शन हाऊस से मिली जानकारी के अनुसार मेकर्स ने इस 'कंस वध' हाईपॉइंट सीक्वेंस के लिए बड़ी तैयारी की है, जिसके तहत मोटा बजट खर्च किया जा रहा है। सेट को लार्जर देन लाइफ बनाने की पूरी कोशिश की गई है। साथ ही फाइट मास्टर सैयद फैयाज़ को हायर किया गया है जो एक्टर सुमेध मुदगलकर की स्पेशल तैयारी करवा रहे हैं। वह सुमेध को हर तरह के मूव्स सीखा रहे हैं कि योद्धा को अपने दुश्मन से लड़ना चाहिए। सैयद फैयाज़ ने इससे पहले कई टीवी शोज़ के फाइट और स्टंट में अपना सहभाग दिया है ।ऐसे में यह तो तय है कि कंस वध के इस हाईपॉइंट सीक्वेंस के लिए 'राधाकृष्ण' के मेकर्स ने जमकर तैयारी की है साथ ही सुमेध और कंस के फाइट अब दर्शकों के लिए बहुत इंट्रेस्टिंग होने वाली है।देखिए 'राधाकृष्ण' शो हर सोमवार से शनिवार रात 9 केवल स्टार भारत पर।