फैशन के लिए आलिया भट्ट से प्रेरित हैं कनिका मान

ज़ी टीवी की गुड्डुन अब बन गई हैं एक सफल एक्ट्रेस और अपने फैंस को दे रही हैं बड़े फैशन गोल्स



ज़ी टीवी के प्राइमटाइम शो 'गुड्डुन तुमसे ना हो पाएगा' में मुख्य नायिका गुड्डन का रोल निभा रहीं कनिका मान ने अपने टैलेंट और गुड लुक्स से पहले ही दर्शकों का दिल जीत लिया है। खूबसूरत गाउन से लेकर शानदार लहंगा पहनने तक, यह एक्ट्रेस अपने फैशन के लिए ऑनस्क्रीन और ऑफस्क्रीन दोनों ही मामलों में खूबसूरत अभिनेत्री आलिया भट्ट से प्रेरित हैं।


यह एक्ट्रेस आलिया के स्टाइल की दीवानी हैं, जिसमें वो हर मौकों पर बड़ी खूबसूरती से अनोखी आउटफिट्स और बोल्ड कलर्स पहनती हैं। आलिया की तरह ही स्टाइल मंत्र अपनाते हुए कनिका खुद को सादगीपूर्ण और कंफर्टेबल बनाए रखने में यकीन रखती हैं, साथ ही अपने फैंस के लिए एक स्टाइल स्टेटमेंट भी पेश करती हैं। जहां कनिका को ब्लैक बहुत पसंद है, वहीं उन्होंने हाल ही में अपने रूटीन कॉस्ट्यूम में प्रयोग करते हुए एक दोस्त के बर्थडे पर आलिया से प्रेरणा लेते हुए ब्लैक के साथ पिंक को मिक्स किया। इसके लिए फैंस ने भी कनिका को ढेरों कॉम्प्लिमेंट्स दिए और फिर इस एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर बताया कि उन्हें अपनी ड्रेस के लिए किससे प्रेरणा मिली। ये दोनों अभिनेत्रियां (आलिया और कनिका) इसी कलर कॉन्बिनेशन के साथ देखी जा सकती हैं, जिसमें दोनों इतनी खूबसूरत लग रही हैं कि उनके फैंस उनकी तारीफ किए बिना नहीं रहेंगे


कनिका से उनके फैशन के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा, "मेरे लिए फैशन वो है जिसे मैं आराम से कैरी कर सकू। यदि मैं हील्स पहन रही हूं और उसमें कंफर्टेबल नहीं हूं तो मैं तुरंत इसे बदलकर स्नीकर्स पहन लूगीं। हम यही खूबी आलिया भट्ट के स्टाइल में भी देख सकते हैं। उनका आकर्षक और आरामदायक स्टाइल उसी तरह का फैशन है जिसे मैं पसंद करती हूं और इसलिए मैं उनसे प्रेरणा लेने की कोशिश करती हूं। मैं यह मानती हूं कि सीधा सादा, व्यावहारिक और आरामदायक फैशन स्टाइल ही आज का ट्रेंड है।"


गुड्डन के रोल में कनिका मान को उनके सबसे आकर्षक अवतार में देखिए, गुड्डन तुमसे ना हो पाएगा में, हर सोमवार से शनिवार रात 8 बजे, सिर्फ ज़ी टीवी पर।