भारत में वॉल्वो की सभी कारें हुईं बीएस-6 सर्टिफाइड 31 मार्च, 2020 तक कीमतों में नहीं होगी कोई वृद्धि

                                         


भारत में वॉल्वो की सभी कारें हुईं बीएस-6 सर्टिफाइड 31 मार्च, 2020 तक कीमतों में नहीं होगी कोई वृद्धि


इन्दौर : वॉल्वो कार इंडिया ने फरवरी, 2020 से अपनी सभी कारों को बीएस-6 सर्टिफाइड कर दिया है। यहां के संयंत्रों में बनाई जाने वाली या आयात की जाने वाली सभी कारें अब बीएस-6 सर्टिफाइड हैं। अपने ग्राहकों को ज्यादा से ज्यादा बेहतर उत्पाद देने की प्रतिबद्धता के तहत वॉल्वो कार इंडिया ने यह कदम उठाया है।


वॉल्वो कार इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर चार्ल्स फ्रंप ने कहा, “बीएस-4 से बीएस-6 मानक की ओर बढ़ना चुनौतीपूर्ण था, खासकर 2019 में ऑटो इंडस्ट्री के प्रदर्शन को ध्यान में रखते हुए चुनौती और भी बड़ी थी। मुझे अपनी टीम और भागीदारों पर गर्व है, जिन्होंने आखिरी तारीख से पहले ही बीएस-6 की ओर आसानी से बढ़ने की दिशा में बिना थके काम किया। चालू वित्त वर्ष में अपने ग्राहकों को पर्यावरण के अनुकूल बीएस-6 मानक वाली वॉल्वो कारें खरीदने की दिशा में प्रोत्साहित करने के लिए हमने 31 मार्च, 2020 तक बीएस-6 कारों की कीमतें नहीं बढ़ाने का फैसला किया है।"