क्यों खाये रेगुलर पिज्जा जब उपलब्ध है केएफसी चिज्जा
पिज्जा की पुरानी मान्यताओं को तोड़ते हुए आ गया है- केएफसी चिज्जा! इसमें है वो दो चीजे जो आपको बेहद पसंद है – चिकन और चीज और कोई भी क्रस्ट नहीं । इसमें है आपका पसंदीदा केएफसी हॉट एंड क्रिस्पी चिकन एवं ढेर सारा मॉल्टेन चीज़ और इसमें क्रस्ट बिल्कुल नहीं हैनहीं हम इसमें क्रस्ट लगाना भूले नहीं हैलेकिन क्रस्ट इसलिये नहीं है क्यूंकि इतना स्वादिष्ट चिकन और चीज किसी क्रस्ट में समां नहीं सकतातो रोज के आम, गोल पिज्जा को भूल जाइये और चिज्जा के स्वाद में खो जाइये। चिज्जा – हर चिकन प्रेमी का सपना !
चिज्जा की शुरुआत ही केएफसी के सिग्नेचर हॉट एवं क्रिस्पी चिकन से होती है। और आपने सोचा हम मजाक कर रहे थे जब हमने कहा की इसमें क्रस्ट नहीं है। फिर डलता है पिज्जा सॉस का फ्लेवर और उस पर स्वादिष्ट मोल्टेन चीज। इसकी पहली बाईट से लेकर अंतिम बाईट तक मिलता है सबसे उत्तम स्वादचिज्जा केएफसी के सभी रेस्टोरेंट्स में ₹219 से उपलब्ध है। आप ऑनलाईन online.kfc.co.in पर ऑर्डर करके या फिर 33994444 पर कॉल करके अपना पसंदीदा चिज्जा मंगा सकते हैं।