टिकटॉक और आईआईएम इंदौर ने ऑनलाइन सेफ्टी वर्कशॉप का आयोजन किया

                                             


सुरक्षित इंटरनेट दिवस 2020 के मौके पर टिकटॉक और आईआईएम इंदौर ने ऑनलाइन सेफ्टी वर्कशॉप का आयोजन किया
इंदौर / भारत के अग्रणी शॉर्ट वीडियो प्लेटफार्म टिकटॉक ने सुरक्षित इंटरनेट दिवस 2020 के मौके पर, आईआईएम इंदौर के साथ मिलकर इंदौर में अपनी पहली ऑनलाइन सुरक्षित कार्यशाला के पहले दिन का आयोजन सुचारू रूप से संपन्न् होने की घोषणा की है। सामाजिक सरोकारों से जुड़ी भारत की सबसे बड़ी यूथ ऑनलाइन कम्युनिटी यूथ की आवाज ने इसका क्रियान्वयन किया। कार्यशाला का मकसद इंदौर के स्था्नीय स्कूलों के युवाओं को जिम्मेदार ऑनलाइन बर्ताव के बारे में शिक्षित करना था। यह कार्यशाला टिकटॉक और आईआईएम इंदौर के बीच पार्टनरशिप के तहत् आयोजित पहला कार्यक्रम है। 
वर्कशॉप में सरकारी तथा सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों जैसे श्री क्लॉथ मार्केट गर्ल्सर स्कू्ल, डीपीएस, शिक्षा केंद्र एवं एक्सीलैंस बाल विनय मंदिर के शिक्षकों और छात्रों ने हिस्सा लिया। इस वर्कशॉप में साइबर जागरूक नागरिक कैसे बनें, ऑनलाइन प्लेेटफार्मों पर सुरक्षित और जिम्मेदार इंटरेक्शन कैसे करें, ऑनलाइन डराने-धमकाने की घटनाओं और शोषण से कैसे निबटें, ऑनलाइन स्कैम से बचाव तथा जिम्मेदार डिजिटल नागरिक बनने के उपायों जैसे उपयोगी विषयों पर चर्चा की गई। 
टिकटॉक के साथ पार्टनरशिप के बारे में प्रोफेय हिमांशु राय, डायरेक्टर, आईआईएम इंदौर ने कहा, ऑनलाइन अपराध किसी के भी साथ हो सकता है। सभी के लिए सौहाद्रुपूर्ण डिजिटल स्पेस बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बढ़ाते हुए हम जेन जेड को इंटरनेट और सोशल मीडिया प्लेटफार्मो के जिम्मेदार इस्तेमाल के बारे में शिक्षित करने के लिए टिकटॉक के साथ भागीदारी पर खुशी महसूस कर रहे हैं। हमें उम्मीेद है कि इस प्रकार की संवाद प्रक्रिया शुरू होने तथा युवा स्थाह से ही इंटरनेट सुरक्षा की आदतों को बढ़ावा देने से हम छात्रों और उनके संरक्षकों को सुरक्षित एवं स्वस्थ  ऑनलाइन कम्युनिटी की ताकत को पहचानने में मदद करेंगे। और इस चर्चा को शुरू करने के लिए सुरक्षित इंटरनेट दिवस 2020 से बेहतर क्या हो सकता है।‘’
डॉ सुबी चतुर्वेदी, हैड, टिकटॉक फॉर गुड इंडिया ने कहा, ‘’टिकटॉक फॉर गुड वास्तव में, समाज की बेहतरी के लिए योगदान करने की हमारी दीर्घकालिक प्रतिबद्धता है। भारत में जैसे-जैसे इंटरनेट तेजी से अपनी पैठ बढ़ा रहा है, ऐसे में लोगों को अपने स्तर पर सुरक्षित और जिम्मेदार ऑनलाइन बर्ताव के बारे में जागरूक बनाना जरूरी है। इसके तहत हम सभी हितधारकों से, चाहे वह सरकार हो, उद्योग जगत, शिक्षा जगत या फिर समाज, हम सभी के साथ मिलकर बेहतर इंटरनेट के साझा लक्ष्य की दिशा में प्रयासरत हैं।‘’
छात्र समुदाय को सुरक्षित एवं सकारात्मयक ऑनलाइन वातावरण के निर्माण में उनकी भूमिका के बारे में जागरूक बनाने के पीछे टिकटॉक का उद्देश्य भारत के भविष्य के कार्यबल को साइबर सुरक्षा के बारे में जरूरी जानकारी देना है। साथ ही, उन्हे इंटरनेट पर गलत और भ्रामक सूचनाओं से निपटने के उपायों की जानकारी देना भी है। इस कार्यशाला का आयोजन टिकटॉक ने ‘’सुरक्षित इंटरनेट दिवस 2020’’कैम्पेन के तहत भारत के डिजिटल नागरिकों को सुरक्षित एवं जिम्मेदार ऑनलाइन व्यवहार को अपनाने के लिए प्रेरित करने के मकसद से किया। यह टिकटॉक के बेहद लोकप्रिय रहे ^#WaitASecToReflect कैम्पेन के अनुरूप है और सभी के लिए इंटरनेट को सुरक्षित बनाने की कंपनी की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।