गानों की सीरीज़ को प्रमोट करने के लिए लाईकी ने टी-सीरीज़ के साथ सहयोग किया
नई दिल्ली / देश के सबसे लोकप्रिय सिंगर्स द्वारा 12 गानों की आगामी सीरीज़ को प्रमोट करने के लिए अग्रणी शॉर्ट वीडियो प्लेटफॉर्म, लाईकी ने फिल्म एवं म्यूजि़क प्रोडक्शन कंपनी टी-सीरीज़ के साथ सहयोग किया है। यह सहयोग लाईकी इन्फ्लुएंसर्स को टी-सीरीज़ द्वारा निर्मित म्यूजि़क वीडियो एवं फिल्मों में आने का अवसर देगा।
इस सहयोग के तहत प्रमोट किए जाने वाले गानों को लोकप्रिय वोकलिस्ट, तुलसी कुमार, गुरु रंधावा, ध्वनि भानुशाली आदि के द्वारा गाया जाएगा। ये गाने मशहूर अभिनेताओं/परफॉर्मर्स, जैसे दिव्य खोसला कुमार, खुशाली कुमार एवं हिमांश कोहली पर फिल्माए जाएंगे।
लाईकी के क्रिएटर्स हैशटैग चैलेंज में शामिल होकर और गानों पर अपने वीडियो पोस्ट करके इस भव्य आयोजन का हिस्सा बन सकते हैं। सर्वोच्च लाईक इन्फ्लुएंसर्स भी इसका हिस्सा बनेंगे। उन्हें ऑफिशियल म्यूजि़क वीडियो में सिंगर्स एवं उन कलाकारों के साथ दिखाया जाएगा, जो इस सहयोग का हिस्सा हैं।
लाईकी इंडिया के हेड, अभिषेक दत्ता ने कहा, ‘‘टी-सीरीज़ के साथ सहयोग स्टार पॉवर एवं विशालता के मामले में लाईकी के लिए सबसे बड़े सहयोगों में से एक है। लोकप्रिय सिंगर्स एवं कलाकार इस प्रोजेक्ट के लिए एकसाथ आ रहे हैं और लाईकी उन्हें अपना कंटेंट प्रमोट करने में मदद करने तथा इसे लाखों यूज़र्स तक ले जाने के लिए उत्साहित है। यह हमारे इन्फ्लुएंसर्स के लिए भी एक अद्वितीय अवसर है क्योंकि टी-सीरीज़ उन्हें दिखा रहा है।’’
इस सहयोग के बारे में टी-सीरीज़ के प्रेसिडेंट, नीरज कल्याण ने कहा, ‘‘देश में सबसे बड़े प्रोडक्शन हाउसेस में से एक, यह प्रोजेक्ट टी-सीरीज़ की प्रतिष्ठा के अनुरूप है। यहां पर मुख्य भूमिका लाईकी की है, जो गानों/कंटेंट को देश के लाखों यूज़र्स तक पहुंचाएगा।’’
इस अवसर पर मौजूद लोकप्रिय बॉलिवुड सिंगर, तुलसी कुमार ने कहा, ‘‘प्रमोशन के लिए एक अच्छा प्लेटफॉर्म उतना ही जरूरी है, जितना जरूरी गाने के लिए मशहूर प्रोडक्शन ब्रांड है। इसलिए मुझे खुशी है कि लाईकी हमारे लिए गानों को प्रमोट करेगा और उन्हें लाखों संगीतप्रेमियों तक पहुंचाएगा।