रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय द्वारा विद्यार्थियों को दी जा रही ऑनलाइन क्लासेज की सुविधा 
 राष्ट्र व्यापी लॉकडाउन और वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण विद्यार्थियों की शिक्षा पर असर ना हो, इसके चलते विवि द्वारा ऑनलाइन क्लासेज की पहल की गई


 

भोपाल / रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय की ओर से छात्रों के लिए ऑनलाइन क्लासेज की पहल की गई है जिससे राष्ट्रव्यापी लॉकडॉउन और कोरोना वायरस के चलते छात्रों की पढ़ाई प्रभावित ना हो। इसमें डिजिटल प्लेटफॉर्म के जरिए विश्वविद्यालय की फैकल्टी स्टूडेंट्स से जुड़ रही है और वीडियो लेक्चर्स के माध्यम से कोर्स पूरा कराया जा रहा है। 

छात्रों के लिए ऑनलाइन क्लासेज का टाइम टेबल जारी कर दिया गया है जिसके अनुसार ऑनलाइन क्लासेज नियमित रूप से शुरू हो गई हैं। छात्रों को वीडियो लेक्चर्स उपलब्ध कराने के अलावा वॉट्सएप एवम् ईमेल के माध्यम से नोट्स भी उपलब्ध कराए जा रहे हैं। इस तरह विश्वविद्यालय के सभी संकायों की क्लासेज शुरू हो चुकी हैं जिसमें छात्रों द्वारा भी बहुत अच्छी भागीदारी देखने को मिल रही है। 

गौरतलब है कि सरकार के निर्देशों के अनुसार लॉकडाउन से पहले ही छात्रों को घर भेजा जा चुका था एवम् फैकल्टी को वर्क फ्रॉम होम का कार्य दे दिया गया था। परन्तु 21 दिन के लॉकडॉउन की घोषणा के बाद छात्रों के लिए ऑनलाइन क्लासेज उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया। इसके बाद ऑनलाइन क्लासेज के लिए फैकल्टी को आवश्यक ट्रेनिंग भी ऑनलाइन माध्यम से उपलब्ध कराई गई है।

रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के इस नए प्रयास को लेकर विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार डॉ. विजय सिंह ने बताया कि निश्चित ही हमारा देश कोरोना वायरस के संक्रमण वाली इस कठिन परिस्थिति से निकलेगा परन्तु इस समय में विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित ना हो इसके लिए डिजिटल प्लेटफॉर्म का उपयोग किया जा रहा है। साथ ही रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के डीन एकेडमिक्स डॉ. संजीव गुप्ता ने बताया कि हमारी सभी फैकल्टी ऑनलाइन माध्यम से विद्यार्थियों से जुड़ी हुई है और उनकी समस्याओं का समाधान कर रही है।