एक्टर हृषिकेश पांडेय अपने बेटे के साथ जमकर बीता रहे अपना क्वारेंटाइन टाइम।
स्टार भारत के पौराणिक शो जग जननी माँ वैष्णो देवी - कहानी माता रानी की ’ने अपनी अद्भुद कहानी और स्टार कास्ट से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया है। फिलहाल देश में 21 दिन का लॉकडाउन किया गया है जिसके चलते सभी देश वासी अपने-अपने घरों में रहकर कोरोना संक्रमण के खिलाफ मिलकर लड़ाई लड़ रहे है। इसी कड़ी में इस शो में राजा रत्नाकर का किरदार निभा रहे एक्टर हृषिकेश पांडेय अपने बेटे के साथ अपना क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहे हैं जो नाशिक के बोर्डिंग स्कूल में पढ़ता है।
एक्टर हृषिकेश पांडेय ने बताया कि मेरा यह क्वारेंटाइन टाइम नहीं क्वालिटी टाइम है जो मैं अपने बेटे के साथ बीता रहा है। मेरा बेटा नाशीक के बोर्डिंग स्कूल में पढ़ता है, लेकिन जैसे ही मैंने कोरोना के संक्रमण के बारे में सुना और सभी स्कूल कॉलेज बंद हुए तो मैं तुरंत अपने बेटे को वहां से अपने पास यहाँ मुंबई ले आया। फिलहाल उसकी परीक्षाएं ख़तम हुई हैं। उनका हाल ही में स्कूल शुरू हुआ है और न्यू एडमिशंस भी हुए हैं तो उन्हें अब तक नए सिलेबस की बुक्स भी नहीं मिली हैं और जैसे ही स्कूल शुरू हो जाएगा यह संभव है कि परीक्षाएं जल्द ही नज़दीक आ जाएंगी तो मैं इंटरनेट से सिलेबस ढूंढकर उसे मैं घर पर ही पढ़ा रहा हूँ ताकि उसपर ज्यादा प्रेशर न आए।
हृषिकेश ने आगे बताया कि मैं आजकल अपने बेटे की हिंदी पर बहुत ध्यान दे रहा हूँ क्युकि उसकी हिंदी थोड़ी सी कमजोर है क्युकि वह हमेशा बोर्डिंग में रहा है। इसलिए मैं जमकर उसे हिंदी सीखाने में लगा हूँ।
ऐसे में यह तो तय हो गया कि एक्टर हृषिकेश पांडेय जमकर अपने बेटे के साथ क्वालिटी टाइम बीता रहे हैं ।