एयू बैंक ने कोरोना पीडितों के लिए पीएम केयर्स फंड में 2 करोड , दिल्ली और महाराष्ट्र चीफ मिनिस्टर रीलिफ फण्ड में 51-51 लाख, राजस्थान सरकार को भीलवाडा में टेस्टिंग फैसिलिटी के लिए सहयोग किया
एयू बैंक ने कोरोना पीडितों की मदद के लिए 5 करोड रु का योगदान किया है जिसमें प्रधानमंत्री नागरिक सहायता और राहत कोष के लिए 2 करोड रु का योगदानय दिल्ली और महाराष्ट्र के चीफ मिनिस्टर रीलिफ फण्ड में 51-51 लाख रु का योगदान और राजस्थान सरकार को भीलवाडा में टेस्टिंग फैसिलिटी के लिए सहयोग शामिल है इसके अलावा कोविड-19 से निपटने क लिए एयू बैंक अपने विभिन्न सीएसआर कार्यक्रमों द्वारा 2 करोड रु से अधिक की सहायता प्रदान कर रहा है ।
पिछले दो हफ्तों में एयू बैंक की सीएसआर टीम ने अलग-अलग क्षेत्रों की जरुरतें समझकर वहाँ के लिए उपयुक्त पयास प्रारंभ किये हैं जिसमें शामिल हैं मुंबई और पुणे में मेडिकल फैसिलिटी की सुविधा और 11 राज्यों में फैले अपने ब्रांच नेटवर्क के द्वारा 25000 जरूरतमंद परिवारों को राशन किट भेंट करनाप् इसके अलावा जयपुर मुंबई आदि शहरों में एयू बैंक एक लाख जरुरतमंद लोगों को भोजन दे रहा है और अनेक फ्रंटलाइन वर्कर्स को मेडिकल किट भी भेंट कर रहा है जिसमें मास्क, ग्लोव, पर्सनल प्रोटेक्टिव एक्विपमेंट और सेनीटाईजर शामिल हैं। एयू बैंक ने देश के कई शहरों में जिला प्रशासन के साथ मिलकर 35 सार्वजनिक आई.सी.ई वाहन भी चला रखे हैं जो की उन क्षेत्रों में जरुरत का सामान बाँट रहे हैं, एयू बैंक ने दो ऑनलाइन डोनेशन कैंपेन भी शुरू किये हैं जिसमें बैंक के कर्मचारो लगातार योगदान कर रहे हैं।
" alt="" aria-hidden="true" />
पीडितों की मदद के लिए किये जा रहे अपने प्रयासों के बारे में बात करते हुए बैंक के एमडी और सीईओ संजय अग्रवाल ने कहा, एक आवश्यक सेवा प्रदाता के रूप में एयू बैंक हमेशा भारत सरकार और देशवासियों के साथ खडा है, साथ ही कोरोना से लड़ने के लिए हो रहे प्रयासों में भी हम लगातार सरकार का सहयोग करने के लिए पहल कर रहे हैंहमारे बैंक के सभी कर्मचारी इन प्रयासों में बढचढ कर हिस्सा ले रहे है खासकर हमारी एयू फाउंडेशन टीम जो अलग.अलग क्षेत्रों की जरूरतों को समझकर उसके अनुसार सहयोग कार्यक्रम बना रही है जिस तरह से देशवासी सोशल डिस्टेंसिंग के प्रयासों में एकजुट हुए हैंए मुझे पूरा विशवास है कि वही जजबा सभी देशवासी सामाजिक सरोकार में भी दिखायेंगे जो हमें इस महामारी से हुए नकसान से जल्द ही उबार देगा