सीआईआई मध्य प्रदेश द्वारा भोपाल नगर निगम को दिया गया बड़ी संख्या में हैंड सैनिटाइजर का सहयोग
सीआईआई मध्य प्रदेश द्वारा भोपाल नगर निगम को दिया गया बड़ी संख्या में हैंड सैनिटाइजर का सहयोग


भोपाल। पूरी दुनिया वैश्विक महामारी कोरोना वायरस ( कोवीड -19) के संक्रमण से लड़ रही है। इससे हमारा शहर भोपाल भी अछूता नहीं है। इसी लड़ाई में सहयोग देने के लिए कन्फेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री (सीआईआई) मध्य प्रदेश ने कदम उठाया है और हिन्द फार्मा के साथ मिलकर भोपाल नगर निगम को मदद की पेशकश की। इसके तहत भोपाल नगर निगम को हैंड सैनिटाइजर की एक बड़ी खेप का सहयोग दिया गया है जिससे जरूरतमंदो के राहत और पुनर्वास के कार्य में उपयोग किया जा सकेगा। 

 इस पहल की जानकारी देते हुए सीआईआई भोपाल चेयरमैन सिद्धार्थ चतुर्वेदी ने बताया कि सीआईआई की ओर से समय समय पर समाज की बेहतरी के लिए विभिन्न क्षेत्रों में सामाजिक गतिविधियों एवं सरोकारों के कार्य किए जाते है। इसी कड़ी में यह प्रयास भी किया गया है। हम देख रहे हैं कि पूरी दुनिया कोरोना वायरस के संक्रमण से जूझ रही है, ऐसे में जरूरी है कि प्रत्येक व्यक्ति आगे आकर इस समस्या से जीतने में मदद करे। सीआईआई भी लगातार विभिन्न तरह से मदद कर रहा है और आगे भी करता रहेगा।