सैमसंग के नए द फ्रेम 2020 और स्मार्ट टीवी के साथ बेहतर इन-होम एंटरटेनमेंट का अनुभव करें

                                   


सैमसंग के नए द फ्रेम 2020 और स्मार्ट टीवी के साथ बेहतर इन-होम एंटरटेनमेंट का अनुभव फ्लिपकार्ट, अमेज़न एवं सैमसंग शॉप पर उपलब्ध होगी, इसके साथ बेहतरीन कंटेंट एवं प्रोडक्टिविटी फीचर्स मिलेंगे


 भारत के सबसे बड़े एवं सबसे भरोसेमंद कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड, सैमसंग ने आज अपनी नई ऑनलाईन टीवी श्रृंखला प्रस्तुत कीयह इसके चहेते लाईफस्टाईल टीवी, द फ्रेम 2020 एवं 10 नए स्मार्ट टीवी मॉडल्स की अगला संस्करण है। यह श्रृंखला फ्लिपकार्ट, अमेजन एवं सैमसंग के ऑफिशियल ऑनलाईन स्टोर, सैमसंग शॉप पर मिलेगी। यह सेल 19 जून, 2020 से शुरू होगी।


द फ्रेम 2020 फ्लिपकार्ट पर मिलेगा, जबकि नई ऑनलाईन स्मार्ट टीवी श्रृखला – 4के यूएचडी, एफएचडी एवं एचडी रेडी टीवी श्रृंखला फ्लिपकार्ट पर 'गेट मोर फ्रॉम टीवी अभियान के तहत तथा अमेज़न पर 'वंडरटेनमेंट' अभियान के तहत लॉन्च की जा रही है


फ्लिपकार्ट पर द फ्रेम एवं ऑनलाईन स्मार्ट टीवी के लिए सेल के पहले 48 घंटों में अपने क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड से प्रिपेड भुगतान करने वाले अर्ली बर्ड उपभोक्ताओं को 1500 रु. तक का इंस्टैंट कैशबैक मिलेगा। अमेज़न के उपभोक्ताओं को अपने एसबीआई क्रेडिट कार्ड द्वारा किए गए प्रिपेड भुगतान पर 1000 रु. तक का इंस्टैंट कैशबैक मिलेगा।


उपभोक्ता आकर्षक नो-कॉस्ट ईएमआई भी प्राप्त कर सकते हैंद फ्रेम के लिए 24 महीनों की ईएमआई 3125 रु. से शुरू होती है तथा ऑनलाईन स्मार्ट टीवी की नई श्रृंखला के लिए 18 महीनों की ईएमआई 805 रु. से शुरू होती है।


द फ्रेम 2020 सैमसंग की क्रांतिकारी क्यूलेड टेक्नॉलॉजी का शानदार उदाहरण है। इसका इनोवेटिव डिजाईन उपभोक्ताओं के लिविंग स्पेस एवं एंटेरटेनमेंट के अनुभव को बहुत उत्तम बना देता है। क्यूलेड टेक्नॉलॉजी द्वारा खूबसूरत रंग, शानदार कॉन्ट्रैस्ट एवं बेहतरीन डिटेल्स उत्पन्न होती हैं तथा 100 प्रतिशत कलर वॉल्यूम प्राप्त होता है


द फ्रेम की अद्वितीय विशेषता यह है कि इसे जब टीवी के रूप में इस्तेमाल न किया जा रहा हो, तब आप इसे आर्ट मोड में परिवर्तित कर एक पिक्चर फ्रेम बना सकते हैं, जो दुनिया भर से 1200 डिजिटल आर्ट फॉर्म प्रदर्शित करता है और आपके लिविंग स्पेस को एक आर्ट गैलरी बना देता है। दिन के अलग अलग समय जिस प्रकार फ्रेम्ड पिक्चर्स अलग अलग दिखाई देती हैं, उसी प्रकार द फ्रेम अपने इन-बिल्ट मोशन एवं ब्राईटनेस सेंसर की मदद से स्क्रीन की ब्राईटनेस को कमरे की रोशनी के अनुरूप एडजस्ट कर देता है।


ऑनलाईन स्मार्ट टीवी टेक्नॉलॉजी, एस्थेटिक्स एवं फंक्शनलिटी का बेहतरीन संगम प्रस्तुत करते हैं। 4के यूएचडी टीवी में सेगमेंट का प्रथम श्री साईड बाउंडलेस डिजाईन एवं 4के प्रोसेसर है, जो शार्प एवं क्रिस्प इमेजेस के साथ व्यूईंग का अतुलनीय अनुभव प्रदान करता है और दर्शकों को भव्य लाईफ-लाईक पिक्चर क्वालिटी मिलती है।


फ्रेम का नया एडिशन एवं एडवांस्ड ऑनलाईन स्मार्ट टीवी युवा मिलेनियल्स और ऑनलाईन कंटेंट के उपभोक्ताओं के लिए डिजाईन किए गए हैं। उनमें ऑटो हॉटस्पॉट टेक्नॉलॉजी, यूएसबी 3.0 है एवं ये वॉईस असिस्टैंट, जैसे गूगल असिस्टैंट एवं अमेजन एलेक्सा और सैमसंग के नेटिव बिक्सबी को सपोर्ट करते हैं। इतना ही नहीं, इन स्मार्ट टीवी में अनेक खूबियां जैसे स्मथ एवं लैग-फ्री गेमिंग के लिए गेम इन्हेंसर, क्योरेटेड कंटेंट के लिए कंटेंट गाईड, पर्सनल कंप्यूटर मोड, होम क्लाउड और म्यूजिक प्लेयर आदि हैं।


ग्राहकों के नजरिए से प्रोडक्टिविटी की बात करें, तो सैमसंग ने ऑफिस 365 का निशुल्क सब्सक्रिप्शन के साथ 5जीबी का क्लाउड स्टोरेज स्पेस दिया है। इन टीवी में अद्वितीय पर्सनल कंप्यूटर मोड है, जिसकी मदद से यूजर्स अपने टीवी को कंप्यूटर बना सकते हैंइस सुविधा के द्वारा यूजर्स क्लाउड पर काम कर सकते हैं, अपने लैपटॉप को वायरलेस के माध्यम से बिना इंटरनेट के बड़ी स्क्रीन पर मिरर कर सकते हैं तथा दूर बैठे ही अपने ऑफिस के कंप्यूटर को एक्सेस कर सकते हैं। ये टीवी अद्भुत सुरक्षा के लिए मल्टी-लेयर्ड नॉक्स द्वारा सुरक्षित किए गए हैं और क्लाउड पर ऑफिस 365 की सुगम एक्सेस प्रदान करते हैं।


कंटेंट कंजप्शन के ट्रेंड को देखते हुए, द फ्रेम 2020 एवं 10 नए स्मार्ट टीवी मॉडल्स बड़ी संख्या में ओटीटी प्लेटफॉर्स, जैसे जी5, सोनीलाईव, अमेज़न प्राईम, नेटफ्लिक्स, वूट, आदि के लिए नेटिव सपोर्ट प्रदान करते हैं। सैमसंग के नए स्मार्ट टीवी खरीदने वाले ग्राहकों को 1,095 रु. के आकर्षक ऑफरों के साथ कंटेंट की एक्सेस मिलेगीवो जी5, एवं ईरोज नाउ जैसे ओटीटी प्लेटफॉर्स के सब्सक्रिप्शन पर 50 प्रतिशत तक की छूट प्राप्त कर सकेंगेइसके अलावा ग्राहकों को म्यूजिक स्ट्रीमिंग ऐप, गाना प्लस का एक साल का एवं एप्पल म्यूज़िक का 3 महीने का सब्सक्रिप्शन मुफ्त मिलेगा


द फ्रेम खरीदने वाले ग्राहकों को सैमसंग आर्ट स्टोर का 897 रु. मूल्य का तीन महीने का सब्सक्रिप्शन दिया जाएगा। इसमें पूरी दुनिया से क्योरेटेड आर्टवर्क होगा।


पीयूष कुन्नापालिल, डायरेक्टर, ऑनलाईन बिजनेस, कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स, सैमसंग इंडिया ने कहा, "आज ऑनलाईन उपभोक्ता अपने टेलीविज़न से न केवल बेहतरीन परफॉर्मेंस, बल्कि पर्सनलाईज्ड अनुभव भी चाहते हैं। सैमसंग 2020 श्रृंखला के ऑनलाईन टीवी में नई व शक्तिशाली विशेषताएं हैं, जो न केवल व्यूईंग का अनुभव बेहतर बनाती हैं, बल्कि ग्राहकों को संतुष्टि के नए आयाम प्रदान करती हैं। खूबसूरत डिजाईन के ये टीवी हमारे उपभोक्ताओं की जीवनशैली के अनुरूप उनकी कंटेंट कंजप्शन की बदलती जरूरतों को पूरा करेंगेहम उपभोक्ताओं को बेहतरीन कंटेंट, प्रोडक्टिविटी एवं कैशबैक ऑफर्स के साथ यह आकर्षक उत्पाद पोर्टफोलियो प्रदान करने के लिए फ्लिपकार्ट एवं अमेजन के साथ साझेदारी कर रहे हैं।''


मूल्य व उपलब्धता : द फ्रेम 2020 फ्लिपकार्ट एवं सैमसंग के ऑफिशियल ऑनलाईन स्टोर सैमसंग शॉप पर मिलेगायह टीवी तीन साईज़ – 50 इंच (1 मी. 25 सेमी.), 55 इंच (1 मी. 38 सेमी.) और 65 इंच (1 मी. 63 सेमी.) में क्रमश: 74,990 रु., 84,990 रु. और 139,990 रु. में मिलेगा। द फ्रेम 2020 10 साल की नो स्क्रीन बर्न इन वॉरंटी, एक साल की कंप्रेहेंसिव वॉरंटी एवं पैनल पर एक साल की अतिरिक्त वॉरंटी के साथ आएगा


ऑनलाईन स्मार्ट टीवी के मॉडल 32 इंच (80 सेमी.) से शुरू होंगे और 65 इंच (1 मी.63 सेमी.) तक जाएंगे4के यूएचडी टीवी चार साईज- 43 इंच (1 मी. 08 सेमी.), 50 इंच (1 मी. 25 सेमी.), 55 इंच (1 मी. 38 सेमी.) और 65 इंच (1मी. 63 सेमी.) में आएंगे। नई एफएचडी एवं एचडी रेडी स्मार्ट टीवी श्रृंखला क्रमशः 43 इंच (1 मी. 08 सेमी.) और 32 इंच (80 सेमी.) में उपलब्ध होगी


द फ्रेम 2020 : लाईफस्टाईल टीवी क्यूलेड में दुनिया देखिए


खूबसूरत रंगों, बेहतरीन कॉन्ट्रैस्ट एवं शानदार डिटेल्स के साथ पिक्चर को जीवंत होते देखिएद फ्रेम 2020 100 प्रतिशत कलर वॉल्यूम प्रदान करता है, जो हर दृश्य, चाहे वह कितना भी ब्राईट या डार्क क्यों न हो, उसमें रियलिस्टिक कलर्स तथा ड्युअल एलईडी का बोल्ड कॉन्ट्रैस्ट दिखाता है। द फ्रेम सैमसंग की क्वांटम डॉट टेक्नॉलॉजी एवं एचडीआर 10+ के साथ आता है, जो पिक्चर्स को जीवंत कर देता है तथा हर वो चीज दिखाता है, जो डायरेक्टर हमें दिखाना चाहता है


क्वांटम प्रोसेसर : सैमसंग का इंटेलिजेंट क्वांटम प्रोसेसर 4के पॉवर्ड डिस्प्ले कंटेंट को ज्यादा शार्प डिटेल्स एवं रिफाईंड कलर्स के साथ स्केल अप कर देता हैयह प्रोसेसर 1.7 गीगाहर्ट्ज़ की क्लॉक स्पीड के साथ आता है और एक एडैप्टिव अनुभव निर्मित करता है, जिसमें हर फ्रेम एक मास्टरपीस है


एडैप्टिव पिक्चर : द फ्रेम कमरे के वातावरण को भांप लेता है। यह स्वत: सेंस करके स्क्रीन की लाईटिंग एवं कॉन्ट्रैस्ट को एडजस्ट बाहरी प्रकाश के अनुरूप एडजस्ट कर देता है ताकि आप कंटेंट का सर्वाधिक आनंद प्राप्त कर सकें। चाहे आप खिड़की से अंदर आती धूप के प्रकाश में वीडियो देखें या फिर अंधेरे में मूवी का आनंद लें, आपको अपनी पसंद का व्यू मिलेगा।


एक्टिव वॉईस एम्लिफायर : द फ्रेम रियल टाईम में बाहरी आवाज को पहचानकर वॉल्यूम एवं क्लैरिटी को एडजस्ट कर देता है, ताकि आप शोरगुल में भी आवाज को सुनकर उसका आनंद ले सकें


एडैप्टिव साउंड : द फ्रेम हर दृश्य का रियल टाईम में विश्लेषण कर साउंड के प्रकार को पहचानकर उसे रेंडर करता है। यह प्रक्रिया ऑडियो इनपुट सिग्नल्स को पृथक कर एवं उनका वर्गीकरण करने से शुरू होती है। इसके बाद मुख्य विशेषताओं को उभारकर दृश्य के अनुरूप सर्वश्रेष्ठ रेंडर किया जाता है


ऑटो हॉटस्पॉट : यदि वाईफाई उपलब्ध नहीं है, तो ऑटो हॉटस्पॉट द्वारा द फ्रेम स्वतः स्मार्टफोन हॉटस्पॉट से कनेक्ट हो जाता है


मल्टी-व्यू : टीवी देखने में किसी भी तरह का समझौता न करें। स्क्रीन पर आप दो स्ट्रीम्स एक साथ चलाकर देख सकते हैं या फिर दोनों को एक साथ सुन सकते हैं तथा फोकस के लिए उनका आकार एडजस्ट भी कर सकते हैं। द फ्रेम आपको अपने तरीके से टीवी देखने की सुविधा देता है।


आर्ट मोड : द फ्रेम उस समय भी टीवी को उपयोगी बनाता है, जब यह स्विच्ड ऑफ हो। जब आप टीवी नहीं देख रहे होते हैं, तो यह पिक्चर फ्रेम बन जाता है और इस पर ब्लैक स्क्रीन की जगह आर्टवर्क एवं फोटो ठीक वैसे ही दिखते हैं, जैसे वो पेपर, फिल्म या कैनवास पर दिखाई देते हैं।


आर्ट स्टोर : आर्ट स्टोर के द्वारा आप अपने टीवी को पिक्चर फ्रेम में बदल सकते हैं, जो दुनिया भर के 1200 से ज्यादा आर्ट वर्क दिखाता हैयूजर्स को दुनिया के मशहूर संस्थानों की आर्टवर्क की विशाल लाईब्रेरी की एक्सेस मिलती हैवो 299 रु. प्रतिमाह में सैमसंग आर्टस्टोर का पूरा कलेक्शन सब्सक्राईब कर सकते हैं। द फ्रेम 2020 सैमसंग आर्ट स्टोर के तीन माह के निशुल्क सब्सक्रिप्शन के साथ आता है


इंटेलिजेंट सेंसर : द फ्रेम मोशन एवं ब्राईटनेस सेंसर के साथ आता है। जब आप आसपास हों, तो मोशन सेंसर आपकी मौजूदगी को पहचानकर टीवी डिस्प्ले को आर्टवर्क में बदल देता है, ताकि आप जब तक वहां पर हैं, आप आर्टवर्क का आनंद ले सकेंजब आप चले जाते हैं, तो यह टर्नऑफ होकर बिजली बचाता है। बाहरी प्रकाश को पहचानकर ब्राईटनेस सेंसर प्राकृतिक प्रदीप्ति के लिए स्वत: स्क्रीन की ब्राईटनेस एवं कलर टोन को एडजस्ट कर देते हैं। तो चाहे दिन हो या रात, आप आर्ट को वैसे ही देख सकते हैं, जैसी वो दिखनी चाहिए।


वॉईस असिस्टैंट्स : आप द फ्रेम से बात कर सकते हैं। द फ्रेम बिक्सबी, एलेक्सा और गूगल असिस्टैंट के साथ काम करता है और आपका जीवन आसान बनाता है। अपनी वॉईस का उपयोग कर कंटेंट सर्च करें, चैनल बदलें, वॉल्यूम एडजस्ट करें, प्लेबैक को कंट्रोल करें।


स्मार्ट होम : द फ्रेम स्मार्ट डिवाईसेस से वायरलेस के माध्यम से कनेक्ट हो जाता है और वो स्मार्टथिंग्स ऐप तथा एक रिमोट कंट्रोल के माध्यम से एक साथ काम करती हैं। बिल्ट-इन एयरप्ले 2 के साथ आप एप्पल डिवाईसेस से कंटेंट द फ्रेम पर आसानी से स्ट्रीम या शेयर कर सकते हैं। द फ्रेम एप्पल टीवी ऐप भी चलाता है, जो एप्पल टीवी। वीडियो सब्सक्रिप्शन सेवा प्रदान करता है।


नो गैप वॉल माउंट एवं एक अदृश्य कनेक्शन : नो गैप वॉल-माउंड एवं एक अदृश्य कनेक्शन के साथ यह टीवी दीवार पर असली फ्रेम की तरह लग जाता है तथा हर ओर से बहुत खूबसूरत दिखते हुए आपके स्पेस में परफेक्ट तरीके से फिट हो जाता है।


ऑनलाईन स्मार्ट टीवी की एडवांस्ड नई श्रृंखला


वॉईस असिस्टैंट्स : नई स्मार्ट टीवी श्रृंखला बिक्सबी, गूगल असिस्टैंट एवं अमेज़न एलेक्सा के साथ आती है, जो उपभोक्ताओं का जीवन आसान बनाती हैं। वो अपनी आवाज से कंटेंट सर्च कर सकते हैं, चैनल बदल सकते हैं, वॉल्यूम एडजस्ट कर सकते हैं, प्लेबैक कंट्रोल कर सकते हैं एवं अन्य काम कर सकते हैं।


कंटेंट गाईड : यूनिवर्सल गाईड के साथ यूजर्स सर्च करने की बजाए कंटेंट देखने में ज्यादा समय बिता सकते हैंइससे यूजर्स को भारत के लोकप्रिय स्ट्रीमिंग ऐप्स, जैसे नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राईम वीडियो, जी5, सोनी लाईव, वूट, आदि से अपनी पसंदीदा मूवीज एवं टीवी शो तलाशने में मदद मिलती है


गेम इन्हेंसर : गेम प्रेमियों को एक अतिरिक्त सुविधा देते हुए यह गेम मोड लैग-फ्री हाई क्वालिटी गेमिंग अनुभव प्रदान करता है। इस मोड के साथ उपभोक्ता बड़ी स्क्रीन पर सुगमता से गेम्स खेल सकते हैं।


म्यूजिक प्लेयर : म्यूजिक प्लेयर प्लेलिस्ट में रियलिस्टिक विज्युअल इन्हेंसमेंट जोड़कर ऑडियो का संपूर्ण अनुभव बेहतर बनाता है और टीवी को वर्चुअल म्यूजिक सिस्टम में तब्दील कर देता है।


पर्सनल कंप्यूटर मोड : इस फीचर द्वारा व्यक्ति टीवी को पर्सनल कंप्यूटर में बदल सकता है। यह उपभोक्ताओं को क्लाउड से काम करने और डॉक्युमेंट बनाने में मदद करता है। यह वायरलेस स्क्रीन मिररिंग के साथ आता है, जो इंटरनेट के बिना ही बड़ी स्क्रीन पर मिरर कर बड़ी स्क्रीन का अनुभव प्रदान करता है


होम क्लाउड : सैमसंग टीवी वर्चुअल क्लाउड में स्वतः ही आपके पसंदीदा क्षणों को स्टोर कर देता है। स्मार्टफोन की पिक्चर्स एवं वीडियो वायरलेस के माध्यम से इंटरनेट के कनेक्शन के बिना स्वतः ही टीवी से कनेक्टेड यूएसबी डिवाईस में ट्रांसफर हो जाती हैं, जो पासवर्ड से प्रोटेक्टेड होती है। इस फीचर द्वारा यूजर्स अपने पसंदीदा क्षणों को बड़ी स्क्रीन पर देख पाते हैं और अपने स्मार्टफोन की मैमोरी को क्लीन भी कर पाते हैं


ऑटो हॉटस्पॉट : यदि वाईफाई उपलब्ध नहीं है, तो ऑटो हॉटस्पॉट द्वारा आपका टीवी स्वतः ही स्मार्टफोन के हॉटस्पॉट से कनेक्ट हो जाता है


लाईव कास्ट ; इस फीचर द्वारा उपभोक्ता दूर के किसी भी स्थान से सुगमता से लाईव मूमेंट्स को अपने सैमसंग स्मार्ट टीवी पर अपने स्मार्टफोन व इंटरनेट की मदद से स्ट्रीम कर सकते हैं। इस फीचर द्वारा उपभोक्ता लाईव स्ट्रीम सैमसंग स्मार्ट टीवी की एक्सेस वाले किसी भी व्यक्ति के साथ साझा कर सकते हैं, ताकि उन क्षणों का आनंद सब मिलकर ले सकें।