14 जुलाई, 2020 को दोपहर 12 बजे कीजिए हुंडई के वर्चुअल वर्ल्ड 'द नेक्स्ट डायमेंशन' का अनुभव

                               


हुंडई के ग्राहकों, प्रोस्पेक्ट्स और मीडिया के लिए 'द नेक्स्ट डायमेंशन' के जरिये एक वर्चुअल प्लेटफॉर्म पर 3 अनूठे और इंडस्ट्री में अपनी तरह के पहले अनुभव



नई दिल्ली : देश की पहली स्मार्ट मोबिलिटी सॉल्यूशन प्रदाता और अपनी शुरुआत से यात्री कारों की सबसे बड़ी निर्यातक हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (एचएमआईएल) 14. 07. 2020 को दोपहर 12 बजे इंडस्ट्री में अपनी तरह का पहला, सबसे उन्नत वर्चुअल रियलिटी एक्सपीरियंस 'द नेक्स्ट डायमेंशन' पेश करने जा रही है। 'द नेक्स्ट डायमेंशन' हामन सेंट्रिक डिजाइन का बेहतरीन अनुभव है। सबसे उन्नत हामन सेंट्रिक डिजाइन के इस्तेमाल से हांडई ने डायनामिक फिजिकल और डिजिटल वर्ल्ड का शानदार तालमेल करते हुए अपने ग्राहकों, प्रोस्पेक्ट्स और मीडिया के लिए 5 ऑफिशियल डिजिटल प्लेटफॉर्म जैसे एचएमआईएल ऑफिशियल वेबसाइट और यूट्यूब, ट्विटर, इंस्टाग्राम और फेसबुक के ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल पर एक अद्भुत अनुभव का मंच तैयार किया है। 


इस अनूठे और इंडस्ट्री में अपनी तरह के पहले वर्चुअल वर्ल्ड 'द नेक्स्ट डायमेंशन' में हाडई के तीन आइकॉनिक ब्रांड - 2020 की अल्टीमेट एसयूवी All New CRETA, Spirited New VERNA और New TUCSON की वर्चुअल लॉन्चिंग को अनूठे डिजिटल फॉर्मेट में पेश करेगी


'द नेक्स्ट डायमेंशन के नाम से इंडस्ट्री में अपनी तरह के पहले अनुभव को लेकर एचएमआईएल के एमडी व सीईओ श्री एस. एस. किम ने कहा, “ हुंडई का मूल है इनोवेशन और हम सबसे उन्नत टेक्नोलॉजी और फ्यूचरिस्टिक पहल के जरिये अनूठे अनुभव देने के लिए प्रतिबद्ध हैं। 'द नेक्स्ट डायमेंशन' के साथ हम सभी संबंधित पक्षों के लिए डिजिटल स्पेस की दुनिया में एक मल्टी कल्चरल, ह्यूमन सेंट्रिक और बेहतरीन अनुभव देना चाहते हैं। मुझे पूरा विश्वास है कि 'द नेक्स्ट डायमेंशन' भारत के ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में डिजिटलाइजेशन और वर्चुअल एक्सपीरियंस वर्ल्ड को विस्तार देगा और नए मानक बनाएगा।"


'द नेक्स्ट डायमेंशन' का स्पेस डिजाइन 'ब्रटलिस्ट आर्किटेक्चरल फिलॉसफी पर आधारित है। इसका स्पेस सिंपल और फंक्शनल है, जो अनूठे और इनोवेटिव तरीके से अपने काम को करने में सक्षम है। 'द नेक्स्ट डायमेंशन' का डिजिटल आर्किटेक्चर भी ब्रूटलिस्ट आर्किटेक्चरल फिलॉसफी से प्रेरित है, जिसमें वाइब्रेट कलर और अलग-अलग पॉड स्क्रीन को कोर आर्किटेक्चर डिजाइन से जोड़ा गया है। हर पॉड स्क्रीन पर 3डी में उससे संबंधित एक प्रोडक्ट कंटेट होगा और डिजाइन की गहराई को प्रदर्शित करने वाला एनिमेशन होगा।


टीजर वीडियो देखने के लिए कृपया क्लिक करें : https://youtu.be/dvULfS8a2HM