भारत में लॉन्च हुई नयी BMWS 1000 XR, बेमिसाल जोड़ - GS के एर्गोनॉमिक्स और RR के जीन्स, पावर-पैक्ड परफॉर्मर - नया इंजन, सस्पेंशन और डायनैमिक डिजाइन,एडवेंचर स्पोर्ट सेगमेंट में एक बेंचमार्क है ,#NeverStopChallenging #S1000XR #MakeLifeARide
नई दिल्ली : BMW मोटोराड इंडिया ने अपनी अंतराष्ट्रीय बेस्ट-सेलिंग एडवेंचर स्पोर्ट बाइक, नयी BMWS 1000XR भारत में लॉन्च की है। नयी बाइक कंप्लीटली बिल्टBU) के रूप में BMW मोटोराड डीलर नेटवर्क के जरिए उपलब्ध हैनयी BMWS 1000XR किसी भी किस्म का समझौता नहीं करती है। यह एक ऑल-डे स्पोर्ट्स है जो अनूठे ढंग से स्पोर्टी और लंबी दूरी के परफॉमेंस का बेहतरीन मेल करती है। इसका स्पोर्टी अंदाज RR से आता है। GS की सीधी और आरामदेह सीट पोजिशन के साथ इसके शानदार एर्गोनॉमिक्स, हर मोड़ और सीधी सड़क का आनंद ले पाना मुमकिन बनाते हैं।
BMW ग्रुप इंडिया के एक्टिंग प्रेसिडेंट श्री आरलिंडो टेक्सेरा ने कहा, “नयी BMWS 1000XR एडवेंचर स्पोर्ट्स सेगमेंट में एक नया बेंचमार्क स्थापित करती है। यह एक पावर-पैक्ड परफॉर्मर है जो रेसट्रैक का वास्तविक अहसास आम सड़कों पर ले आती है। अपने नए विकसित इंजन और एर्गोनॉमिक्स के साथ, इसमें गजब की परफॉर्मेंस, स्पोर्टी राइड और लंबी दूरी तय की क्षमता है। एक अलग अनुभव का इंतजार कर रहे राइडर्स BMWS 1000XR की अनेक खूबियों की ओर आकषर्क होंगे। किसी भी सफर के लिये यह बेमिसाल साथी है, जो बाइकिंग के दीवानों को बिल्कुल नए स्तर पर मोटरसाइकिलिंग का आनंद प्रदान करेगी।"
नयी BMWS 1000XR को प्रो वेरिएंट में पेश किया गया है और यह आइस ग्रे तथा रेसिंग रेड रंग विकल्पों में उपलब्ध है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत है -
नयी BMWS1000XR प्रो : INR 20,90,000*
*इनवॉइसिंग के वक्त की प्रचलित कीमत लागू होगी। एक्स-शोरूम डिलिवरी की जाएगी। एक्स-शोरूम मूल्य (GST को मिलाकर) (कंपनसेशन सेस सहित) जैसा लागू है, लेकिन रोड टैक्स, RTO स्टेटरी टैक्स/फीस, अन्य स्थानीय टैक्स/सेस लेवीज और इंश्योरेंस शामिल नहीं हैं। कीमतों और विकल्पों में बिना किसी पूर्व सूचना के परिवर्तन किया जा सकता है। अधिक जानकारी के लिए कृपया अपने स्थानीय अधिकृत BMW मोटररेड डीलर से संपर्क करें।
हर समय निश्चिंतता और प्योर मोटर साइकिलिंग का सफर बिना बाधा के जारी रखने के लिए, नयी BMWS1000XR को 'तीन साल, अनलिमिटेड किलोमीटर्स' की स्टैंडर्ड वारंटी के साथ पेश किया गया है। इससमें वारंटी को चौथे और पांचवें वर्ष तक बढ़ाने का विकल्प भी मौजूद है। रोड साइड असिस्टेंस, जो 24x7 365 दिनों का पैकेज है, ब्रेकडाउन और टोइंग की सेवाएं सुनिश्चित करता है
नयी BMWS 1000XR को भारत के महत्वपूर्ण केंद्रों में मौजूद BMW मोटोराड अधिकृत डीलर नेटवर्क के माध्यम से बेचा और सर्विस किया जाएगा। इनमें शामिल हैं - दिल्ली (लुटियंस मोटोराड), मुम्बई (नवनीत मोटर्स), पुणे (बवेरिया मोटर्स), चेन्नई (KUN मोटोराड), बेंगलुरु (टस्कर मोटोराड), अहमदाबाद (गैलप्स ऑटोहॉज), कोच्चि (EVM ऑटोक्राफ्ट), हैदराबाद ( JSP मोटोराड), इंदौर (म्यूनिख मोटर्स), लखनऊ (स्पीड मोटर्स), चंडीगढ़ (कृष्णा ऑटोमोबाइल्स), जयपुर (प्रताप मोटोराड), रायपुर (म्यूनिख मोटर्स), कोलकाता (OSL प्रेस्टीज), कटक (OSL प्रेस्टीज) और रांची (टाइटेनियम ऑटोज)COVID -19 के चलते टेस्ट राइड्स और डिलिवरीज लॉकडाउन अवधि को लेकर दिए गए सभी सरकारी निर्देशों के अनुसार शुरू की जाएंगी।