बुलबुल पहला लाईव स्ट्री मंग वीडयो शॉ पंग ऐप, जहां आप विशेषज्ञों को उत्पाद एवं इसके फीचर्स का विवरण देते देख सकेंगे ,70 प्रतिशत तक की छूट एवं मोबाईल और फटनेस बैंड पर फ्लैश सेल केवल 99 रु. में
नई दिल्ली : भारत के पहले लाईव स्ट्री मंग वीडयो शॉ पंग ऐप, बुलबुल ने 20 जुलाई से अपने "इलेक्ट्रॉनिक्स महा मेला' की घोषणा की। इस महामारी के दौरान घर के अंदर सुरक्षत बने रहने के महत्व को ध्यान में रखते हए, बलबूल ऐप उपभोक्ताओं को शॉ पंग का रिया लस्टिक अनभव प्रदान कर रहा है, जिसमें वो विशेषज्ञों को उत्पादों का लाईव विवरण देते देख सकेंगे, उत्पाद के बारे में अपनी शंकाओं का समाधान कर सकेंगे, अपने ऑर्डर प्लेस कर सकेंगे और उनके "लए भुगतान कर सकेंगे और यह सब एक ही प्लेटफॉर्म से हो सकेगा।
20 जुलाई से 26 जुलाई तक लाईव होने वाले 'इलेक्ट्रॉनिक्स महा मेला' से आवश्यक गैजेट्स की सूची निम्नलिखित है:
मोबाईल एवं फटनेस बैंड केवल 99 रु. में : इस विशाल सेल में मोबाईल फोन एवं फटनेस बैंड्स पर केवल 99 रु. में इंटीग्रेटेड फ्लैश सेल उपलब्ध होगीस्मार्टफोंस का मूल्य 3619 रु. से शुरू होगा तथा फीचर फोंस पर कम से कम 60 प्रतिशत की छूट और रिफर्बिश्ड फोंस पर 62 प्रतिशत तक की छूट मिलेगी।
पॉवर बैंक्स एवं अन्य मोबाईल एक्सेसरीज़ पर 70 प्रतिशत तक की छूट : इस सेल में विभन्न पॉवर बैंक्स एवं अन्य मोबाईल एक्सेसरीज़ "मलेंगी, जो आपको क्वैरेंटाईन के दौरान अपना समय बिताने में मदद करेंगी। हम सभी जानते हैं क मोबाईल फोन लॉकडाऊन के दौरान हमारे एकमात्र और सबसे भरोसेमंद सपोर्ट बन गए हैं, इस लए आपके दिनों को सु वधाजनक और जीवन को सुगम बनाने के "लए अनेक इलेक्ट्रॉनिक एक्सेसरीज़ ऐप पर उपलब्ध कराई जाएंगी।
स्पेशल मेड इन इंडिया उत्पाद : इस ऐप में स्पेशल मेड इन इंडिया उत्पाद हैं, जो 65 प्रतिशत तक की छूट के साथ "मलेंगे। आपका गैजेट्स का शौक पूरा करने के "लए एमटीआर, ज़ियॉक्स, आई कॉल जैसे ब्रांड इस सेल के दौरान उपलब्ध होंगे।
हर ऑर्डर पर 199 रु. मूल्य का 3 माह का गाना प्लस सब्स क्रप्शन निशुल्क
ऐप पर दिए गए हर ऑर्डर पर आपको कुछ अतिरिक्त उपहार "मलेगा। इलेक्ट्रॉनिक्स महा मेला में, बुलबुल इस सेल के दौरान कए गए हर ऑर्डर पर 199 रु. मूल्य का 30 माह का गाना प्लस सब्स क्रप्शन निशुल्क प्रदान करेगा।
एचबीएनएस एवं एआरयू - 70 प्रतिशत तक की छूट के साथ
7 दिनों की सेल के दौरान स्मार्ट रिस्ट बैंड, पॉवर बैंक एवं वायरलेस ब्लूटूथ- एचबीएनएस 70 प्रतिशत तक की छूट पर "मलेंगे तथा एआरयू के सभी उत्पाद 72 प्रतिशत तक की छूट मिलेगी।
रॉकटेल रु 539 और फ्लाईबॉट्स रु 399 से शुरू होता है।
रॉकटेल के मोबाइल फोन और फ्लाईबॉट्स के मोबाइल एक्सेसरीज जो लोगों के बीच बेहद लोकप्रिय रहे हैं, इस सेल में क्रमश रु 539 और रु 399 से शुरू होंगे
तो 20 से 26 जुलाई के बीच बुलबुल ऐप के इलेक्ट्रॉनिक महा मेला की सेल का लाभ उठाईये