एण्ड टीवी के 'गुड़िया हमारी सभी पे भारी' में तस्वीरों की अदला-बदली से मचेगी हलचल

एण्ड टीवी के 'गुड़िया हमारी सभी पे भारी' में तस्वीरों की अदला-बदली से मचेगी हलचल



मुंबई / एण्ड टीवी के शो 'गुड़िया हमारी सभी पे भारी' में गुड़िया की शादी उसके पूरे परिवार वाले खासकर उसके माता-पिता राधे (रवि महाशब्दे) और सरला (समता सागर) के लिये हमेशा से ही परेशानी का सबब रही है। और अब खबर है कि इस कहानी में एक और मजेदार मोड़ आने वाला है। गुड़िया के लिये एक और शादी का प्रस्ताव आया है। दरअसल होगा यह कि गुड़िया की जगह, उसकी मां सरला की एक पुरानी तस्वीर गलती से संभावित दूल्हे के परिवार वालों पास चली जायेगी। इसकी वजह से लड़की की पहचान को लेकर एक बहुत बड़ा गड़बड़झाला हो गया है। इन सारे उलट-फेर और हास्यप्रद स्थितियों के बीच गुड़िया के बजाय लड़के वाले सरला का हाथ मांगने के लिये रिश्ता भेज देंगे। अब इन हालातों में सरला क्या करेगी? गुड़िया इसका क्या तोड़ निकालेगी? राधे की इस पर क्या प्रतिक्रिया होगी?


इस बारे में बताते हुये समता सागर, जोकि सरला की भूमिका निभा रही हैं, ने कहा, "हमारा यह एपिसोड काफी मजेदार और अनोखा होने वाला है। इस सीक्वेंस की शूटिंग करते समय हम सब खूब हंसे थेसरला को हमेशा गुड़िया की शादी की चिंता सताती रहती है, लेकिन यहां पर मजे की बात यह है कि अब खुद उसके लिये शादी का रिश्ता आ गया है। और यह सब गड़बड़ हुई है उसकी पुरानी तस्वीर के कारण, जो गुड़िया की फोटो की जगह गलती से लड़के वालों के पास चली जाती है। इन सबसे हंसी से भरपूर और अनापेक्षित घटनायें घटने लगती है, जिससे पूरे परिवार में हड़कंप मच जाता है। गुड़िया इन सारी घटनाओं का एक बार फिर से अलग हटकर हल निकालने की कोशिश करती है, जिससे राधे पूरी तरह से चौंक जाता है। मुझे इस सीक्वेंस की शूटिंग करने में हर पल बहुत मजा आया और मुझे पूरा भरोसा है कि दर्शक भी इस एपिसोड को देखकर अपनी हंसी रोक नहीं पायेंगे।"


आगामी एपिसोड्स में पड़ोस में आने वाली एकदम नई फैमिली गुप्ता परिवार के दरवाजे को खटखटाने वाली है, शायद यह आवाज सीधे गुड़िया के दिल तक चली जाए। लेकिन क्या गुड़िया अपनी हरकतों एवं अंदाज से एक बार फिर से खुद को एक असामान्य स्थिति में डालेगी? क्या गुड़िया उन पर भी पड़ेगी भारी?" देखिये 'गुड़िया हमारी सभी पे भारी' बिल्कुल


देखिये 'गुड़िया हमारी सभी पे भारी' के बिल्कुल नये एपिसोड्स, 13 जुलाई 2020 से, रात 8:00 बजे, हर सोमवार से शुक्रवार, सिर्फ एण्ड टीवी पर!