शाह सतनाम जी गर्ल्स स्कूल की छात्राओं ने दसवी की बोर्ड परीक्षा मे किया उत्कर्षट प्रदर्शन
बुदनी / शाह सतनाम जी गर्ल्स स्कूल बुदनी इस क्षेत्र में सीबीएससी से संबंधित लड़कियों का एकमात्र विद्यालय है जहां पर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ संस्कार व चरित्र निर्माण पर विशेष ध्यान दिया जाता है इसलिए हर वर्ष बोर्ड परीक्षाओं का परिणाम यहां शत-प्रतिशत रहता है इस वर्ष भी गत वर्षो की भांति विद्यालय का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा है जिससे छात्राओं ने अपने अभिभावकों व संस्था को गौरवान्वित किया है बता दें कि कुल 28 छात्रों में से 11 छात्राओं ने अपना नाम मेरिट की सूची में दर्ज कराया है! 12 छात्राओं ने विशिष्ट विशिष्टता की श्रेणी में नाम दर्ज कराया है इसके अलावा 5 छात्रों ने प्रथम श्रेणी के साथ परीक्षा उत्तीर्ण की है!
कात्यानी दुबे ने 93 पॉइंट 6 प्रतिशत अंकों के साथ टॉप किया है व प्रियांशी अहिरवार ने 93.4% रोनक 91 % भूमिका चौहान 88.8% रश्मि वर्मा ने 87.8% अंकों के साथ दूसरे,तीसरे,चौथे व पाँचवें स्थान हासिल किये । आपको बता दें कि शाह सतनाम जी गर्ल्स स्कूल में वर्तमान समय में भी आधुनिक और गुरुकुल आधारित शिक्षा पद्धति दोनों का अनुसरण करके छात्राओं को शिक्षावान बनाया जाता है कारण यही है कि है कि हर वर्ष यह विद्यालय खेल में शिक्षा के क्षेत्र में नित नए आयाम स्थापित करके क्षेत्र का नाम पूरे देश में रोशन कर रहा है इस अवसर पर विद्यालय कि प्रधानाचार्या श्रीमती अमनदीप कौर ने छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए सभी शिक्षकों व छात्राओं को बधाई दी !