एशियन पेंट्स ने ट्रैक्टर शाइन और एस शाइन की किफायती रेंज के लिये रिलीज किया नया कैम्पेन

सेंट्रल थीम ‘शाइन जो दिखे महंगी’ के साथ यह टेलीविजन विज्ञापन एक प्यारी कहानी दिखाता है कि जरूरी नहीं है कि ‘‘महंगा दिखने वाला’’ चमकदार और टिकाऊ पेंट सच में महंगा हो



नई दिल्ली : एशियन पेंट्स ने अपने किफायती पेंट्स ट्रैक्टर इमल्शन शाइन और एस शाइन की श्रृंखला के लिए नया टीवी विज्ञापन रिलीज किया है। पेंट्स की यह रेंज लंबे समय तक खूबसूरत चमक प्रदान करती है। ट्रैक्टर इमल्शन शाइन घर के अंदर की दीवारों और एस शाइन बाहरी दीवारों के लिए है। दोनों पेंट्स तीन साल की परफॉर्मेंस वारंटी के साथ आते हैं और इनसे बेहद लग्जुसरियस दिखने वाली दीवारें मिलती हैं। 


घर के मालिकों के लिये उनका घर सबसे मूल्यवान सोशल करंसी होता है, जो समाज में उनकी प्रगति का चिन्ह होता है। उपभोक्ता अपने खूबसूरत घर को गर्व के साथ अपने मित्रों और पड़ोसियों को दिखाते हैं। इसलिये घर की पेंटिंग एक महत्वपूर्ण पहलू है और वे अच्छी क्वाखलिटी का पेंट चाहते हैं, जो उनके घर को हमेशा नया दिखने वाला बनाये और लंबे समय तक उसकी चमक को बरकरार रखे, वह भी उनके बजट में। 


हल्के-फुल्के अंदाज वाली इस फिल्म के बारे में एशियन पेंट्स लिमिटेड के एमडी और सीईओ अमित सिंगल ने कहा, ‘‘उपभोक्तो की जिंदगी में पेंटिंग की भूमिका केवल मेंटेनेंस और अपकीप तक सीमित नहीं है, बल्कि यह समृद्धि और खुशहाली को भी व्यिक्तक करता है। और जब इसे बाहर से मान्यता मिलती है, तो वह संपूर्ण हो जाती है। एशियन पेंट्स इंटीरियर्स के लिए शीन फिनिशेस, ट्रैक्टर शाइन और बाहरी दीवारों के लिये एस शाइन की किफायती रेंज की पेशकश करता है। हल्के-फुल्के अंदाज वाले इस ऐड कैम्पेन के माध्यम से हमने दिखाया है कि एक बच्चा कैसे अपने दोस्तों पर धाक जमाने के लिये अपने घर की दीवारों की भव्यता का इस्तेमाल करता है।’’


इस जानकारी के आधार पर ओगिल्वी इंडिया ने छोटे शहर के एक बच्चे की कहानी गढ़ीय जिसका नाम चिंटू है और जिसके दोस्त उसे घर पर मिलने आते हैं। उसके दोस्त् ट्रैक्टर इमल्शन शाइन और एस शाइन इमल्शन द्वारा खूबसूरती से पेंट की गई घर की चमकदार दीवारें देखकर प्रभावित हो जाते हैं। वे सोचते हैं कि चिंटू की लाइफस्टाइल बहुत खर्चीली है, लेकिन बाद में उन्हें यह जानकर आश्चतर्य होता है कि यह सच नहीं है । नीचे दिये गये लिंक पर एशियन पेंट्स की एस शाइन और ट्रैक्टर इमल्शन शाइन फिल्में देखिये। यूट्यूब लिंक (हिंदी)- https://youtu-be/88C0K2KnK8U