लड़कियों की लव गुरु बन गई सुमन!
मुंबई : सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन की पॉपुलर प्रेम कहानी एक दूजे के वास्ते 2, अपने रोमांचक मोड़ पर पहुंच गई है, जिसमें सुमन (कनिका कपूर) अंततः श्रवण (मोहित कुमार) के प्रति अपने प्यार का इजहार करेगी। इस शो की शुरुआत से दर्शकों को जिस पल का इंतजार था, वो पल आखिर आ ही गया, जब सुमन और श्रवण एक होकर 'सुवन' बन जाएंगे।
हालांकि श्रवण पहले ही सुमन से अपने जज्बात जता चुका है, लेकिन उस समय सुमन उसे जवाब नहीं दे पाई थी लेकिन जब वो देखती है कि उसकी दुनिया बिखर रही है, तो वो अपने एहसास जाहिर करने का फैसला करती है। इस समय दर्शक देख रहे हैं कि श्रवण भोपाल छोड़ने का फैसला करता है और जब सुमन को इस बारे में पता चलता है, तो वो उससे मिलने जाती है। लेकिन श्रवण बंटी से कहता है कि वो सुमन से नहीं मिलना चाहता। इससे सुमन टूट जाती है और श्रवण से अपने प्यार का इजहार करती है
सुमन यानी कि कनिका ने उन लड़कियों से भी कुछ टिप्स शेयर करने का फैसला किया, जो लड़कों से अपने दिल की बात बताना चाहती हैं, लेकिन इस बात से डरती हैं कि लड़के की प्रतिक्रिया क्या होगी। कनिका ने बताया, "यदि आपके दिल में किसी के लिए प्यार है तो आपको उसे छुपाना नहीं चाहिए क्योंकि यह आपको अंदर से परेशान करेगा। अपने जज्बात जाहिर करने के प्रति हमेशा मुखर रहना चाहिए क्योंकि इससे आपको हल्का महसूस होता है और यह सोचकर संतष्टि मिलती है कि कम से कम आपने अपनी बात तो कह दी।"
लड़कियों को इस बारे में टिप्स देते हुए कनिका कहती हैं, "मैं जानती हूं कि अपने जज्बात जाहिर करना आसान काम नहीं है, लेकिन हम 2020 में जी रहे हैं और कभी-कभी खुद को एक्सप्रेस करना जरूरी होता है। यदि आपके दिल में किसी के लिए जगह है, तो आपको इस बात का इंतजार नहीं करना चाहिए कि वो लड़का आपके पास आकर अपनी फीलिंग जाहिर करे क्योंकि कभी-कभी इंतजार आपको कहीं नहीं ले जाता और जब तक आपको इस बात का एहसास होता है, वो पल जा चुका होता है। आज के दौर में लड़कियां लड़कों की बराबरी करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही हैं तो फिर प्यार के मामले में ऐसा क्यों ना हो।"
देखिए एक दूजे के वास्ते 2, हर सोमवार से शुक्रवार रात 10:30 बजे, सिर्फ सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर।