क्रिकेट के इस सीज़न देखिए वीरेंद्र सहवाग का सर्वश्रेष्ठ अंदाज “वीरु की बैठक" में

क्रिकेट के इस सीज़न देखिए वीरेंद्र सहवाग का सर्वश्रेष्ठ अंदाज “वीरु की बैठक" में केवल फेसबुक वॉच और आईजीटीवी पर



नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट लीजेंड, वीरेंद्र सहवाग अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी और खेल के बारे में अपने जाने पहचाने अंदाज के लिए जाने जाते हैं। क्रिकेट के इस सीज़न में वो अपने खास शो- वीरु की बैठक के साथ केवल फेसबुक वॉच और आईजीटीवी पर अपने फैंस का दिल जीतने आए हैं। इस डेली शो में क्रिकेट में सहवाग की विशेषज्ञता के साथ उनका बेहतरीन और अनूठा अंदाज दर्शकों को वर्तमान में चल रही इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की रोमांचक घटनाओं का केंद्रित अद्वितीय व मजेदार अनुभव प्रस्तुत करेगा।


शो के लॉन्च के बारे में वीरेंद्र सहवाग ने कहा, “फेसबुक वॉच पर वीरु की बैठक का उद्देश्य फैंस को साल के क्रिकेट के सबसे चहेते पल-आईपीएल के साथ संलग्न करना है। मुझे उम्मीद है कि मैं दर्शकों को इस सीज़न के आगे बढ़ने के साथ इस खेल के हल्के पक्ष देखने में मदद।


वीरु की बैठक में लंबे अंतराल के बाद क्रिकेट की वापसी की खुशी मनाई गई है। भारत का यह चहेता क्रिकेटिंग समारोह वापसी कर रहा है। ये दैनिक एपिसोड्स टूर्नामेंट का सार दिखाएंगे और दर्शक यह अनुमान लगा सकेंगे कि वो क्रिकेट के इस महाआयोजन में आगे क्या उम्मीद कर सकते हैं। इसमें उन्हें अपने चहेते, 'वीरु' के साथ खेल के विभिन्न पक्षों पर संलग्न होने का अवसर मिलेगा। वो टॉप टेंडस एवं मैच रिकैप्स से लेकर खिलाडियों के विश्लेषण व आगामी प्रतियोगिताओं के बारे में जान सकेंगे।"


फैंस वीरु की बैठक रोज सुबह वीरेंद्र सहवाग के ऑफिशियल फेसबुक पेज एवं इंस्टाग्राम हैंडल पर देख सकते हैं।