'ज़ी टीवी की एंटरटेनमेंट एक्सप्रेस' पर होकर सवार, चैनल ने खोला अपने बिग अक्टूबर सरप्राइज़ का पिटारा
मुंबई : जहां आगामी त्यौहारों का सीजन नजदीक है, वहीं ज़ी टीवी अपने दर्शकों के बीच खुशियां फैलाने और परिवारों को एक साथ लाने के लिए अक्टूबर के महीने में ताजगी भरे कार्यक्रमों के साथ मनोरंजन का धमाल लेकर आ रहा है। बीते एक सप्ताह में सृति झा, श्रद्धा आर्य, करण जोतवानी, कनिका मान, अदनान खान, सेहबान अज़ीम, रीम शेख, अभिषेक कपूर, प्रतिभा रांटा और मनित जौरा समेत ज़ी टीवी के कई लोकप्रिय चेहरों को उनके घरों पर हैंपस भेजे गए, जिसे लेकर वो 'ज़ी टीवी की एंटरटेनमेंट एक्सप्रेस' नाम की एक ट्रेन को लेकर सोच में पड़ गए, जिसमें चैनल की ओर से 28 सितंबर को एक बड़ा सरप्राइज़ देने की बात कही गई थी। सभी सितारों ने सोशल मीडिया पर इन हैंपर्स के बारे में बताया, जिनमें भारत के चार अलग-अलग शहरों की चार खास मिठाइयां शामिल थीं, जैसे जयपुर के घेवर, भोपाल की गुजिया, पंजाब दी चना बर्फी और आगरा के पेठे। इन सितारों ने अपने फैंस से यह अंदाजा लगाने को कहा कि ज़ी टीवी कौन-सा स्पेशल 'अक्टूबर सरप्राइज़' देने वाला है। आखिर आज इस चैनल ने एक वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस राज से पर्दा हटा ही दिया और चार नए रोमांचक शोज़ की घोषणा की जो एक महीने के दौरान लॉन्च होंगे। इन शोज़ में राम प्यारे सिर्फ हमारे, अपना टाइम भी आएगा, हमारीवाली गुड न्यूज़ और ब्रह्मराक्षस 2 शामिल हैं।
'जी टीवी की एंटरटेनमेंट एक्सप्रेस' नाम से एक ट्रेन के अनोखे डिवाइस के जरिए यह चैनल मीडिया के लोगों और इंटरनेट प्रेमियों को अपने सोशल मीडिया हैंडल्स पर ले गया, जिनमें देश के उन चार अलग-अलग स्थानों का वर्चुअल सफर कराया गया, जिन पर ये चारों नए फिक्शन शोज़ आधारित हैं। इन नए शोज़ के दिलचस्प कॉन्सेप्ट्स को पहली बार इसके लीड कलाकारों ने उजागर किया। एक्टर्स जूही परमार, अनुष्का सेन, ज्योति शर्मा और निक्की शर्मा ने बताया कि कैसे ये चारों शोज़ आज के रिश्तों में आए सकारात्मक बदलाव की झलक दिखाते हैं और उभरते भारतीय मध्यमवर्गीय परिवारों की आधुनिक तस्वीर पेश करते हैं, जिनमें शामिल हैं आज के किरदार, आज के किस्से।
'राम प्यारे सिर्फ हमारे' परिस्थितियों पर आधारित एक हल्की-फुल्की कॉमेडी है, जिसमें दुलारी और उसके 'मर्यादा पुरुषोत्तम पति' राम की कहानी है। इस कहानी में दिखाया गया है कि कैसे भोपाल की रहने वाली यह विवाहित महिला खुद में असुरक्षा महसूस करती है क्योंकि उसके 'आदर्श पति' हर औरत के दिल की धड़कन जो हैं। इसलिए वो अपने पति को उन औरतों के चंगुल से बचाए रखने के लिए, दुनिया भर के टोटकों से भरी एक किताब से पारंपरिक नुस्खे आजमाती है। राम प्यारे सिर्फ हमारे का प्रीमियर 5 अक्टूबर को होने जा रहा है और इसका प्रसारण हर सोमवार से शुक्रवार रात 10:30 बजे ज़ी टीवी पर होगा। इस शो में दुलारी का रोल निभाने जा रहीं ज्योति शर्मा बताती हैं, “मैं दुलारी का रोल निभाने को लेकर बेहद उत्साहित हूंयह रोल बड़ा चुनौतीपूर्ण मालूम होता है क्योंकि मैं भोपाल की इस चुलबुली और चटपटी हाउसवाइफ से काफी अलग हूं। राम को खो देने के डर से वो एक पुरानी किताब से कुछ अजीबोगरीब नुस्खे अपनाती है और इस उठा-पटक में नई मुसीबतें खड़ी कर देती हैयह दर्शकों के लिए मनोरंजन से भरपूर शो साबित होगा।”
'अपना टाइम भी आएगा' सोचने पर मजबूर कर देने वाला एक ड्रामा है, जो समाज की जड़ों में गहरे तक समाए वर्गभेद और 'औकात' से जुड़े ऐसे अलिखित नियमों को उजागर करता है, जो निचले स्तर के लोगों से अपनी तकदीर से लड़कर औकात से ऊपर उठने का मौका लगभग छीन लेते हैं। यह शो रानी और उसके पिता की कहानी है। एक मध्यमवर्गीय पृष्ठभूमि से होने के बावजूद उसके पिता ने अपनी बेटी की परवरिश एक राजकुमारी की तरह की है। हालांकि रानी बड़े सपने देखती है और एक इंजीनियर बनती है, लेकिन कुछ असाधारण परिस्थितियों के चलते उसे राजावत परिवार में अपने पिता की जगह हेड सर्वेट बनना पड़ता है। अपने सामाजिक एवं अर्थिक स्तर के कारण उसे कई चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। अपने रास्ते में आने वाली इन तमाम चुनौतियां के साथ क्या रानी अपनी पहचान बना पाएगी और अपनी जड़ों से ऊपर उठ पाएगी? 'अपना टाइम भी आएगा' का प्रीमियर 20 अक्टूबर को होगा, जिसका प्रसारण हर सोमवार से शनिवार शाम 7 बजे, ज़ी टीवी पर होगा! इस शो में रानी का रोल निभाने जा रहीं अनुष्का सेन ने कहा, "मैं इसे लेकर काफी उत्साहित हूं क्योंकि 'अपना टाइम भी आएगा' हमारे समाज में फैले ऊंच-नीच के मुद्दे को दिखाता है। मुझे लगता है ऐसे संवेदनशील मुद्दे उठाने वाले कार्यक्रम समाज के लिए बेहद जरूरी हैं, क्योंकि टीवी में कई लोगों को प्रभावित करने की ताकत होती है। मुझे रानी का रोल निभाने का इंतजार है, जो अपनी हैसियत की जंजीरें तोड़कर अपनी औकात के बाहर जाकर उभरती है।”
हमारीवाली गुड न्यूज़, भारतीय समाज में सास-बहू के बदलते रिश्तों का बिल्कुल नया अंदाज़ दिखाता है! इस शो में एक बह नव्या और उसकी सास रेणका अपने परिवार को वो बहुप्रती क्षत गुड न्यूज़ देने के लिए आपस में अपनी भूमिकाएं लेती हैं। यहां मामला जरा अलग है, जहां बच्चे ना हो पाने पर अपनी बहू को नीचा दिखाने या उस पर दबाव डालने की बजाय एक सास खुद ही एक कदम आगे बढ़ाएगी। वो अपनी उम्र और 'लोग क्या कहेंगे' जैसी बातों को दरकिनार करके अपने पति के साथ मिलकर एक बच्चे को जन्म देने का फैसला करती है ताकि वो परिवार में वह गुड न्यूज़ दे सकें, जिसका उन सभी को इंतजार है। जब स्थितियां खराब हों और कोई उम्मीद नजर ना आए तो आखिर अपने परिवार के सहारे से बेहतर और क्या हो सकता है! हमारीवाली गुड न्यूज़ का प्रीमियर 20 अक्टूबर को होने जा रहा है, जिसका प्रसारण हर सोमवार से शनिवार शाम 7.30 बजे, ज़ी टीवी पर होगा! इस शो में रेणुका का रोल निभा रहीं जूही परमार कहती हैं, "मैं हमेशा चुनौतियों के लिए तैयार रहती हूं। जब मुझे रेणुका के रोल का ऑफर मिला तो मैंने महसूस किया कि ये काफी अलग रहने वाला है। निर्माताओं ने सास-बहू के रिश्ते को एक नया ट्विस्ट दिया है और इसकी नई परिभाषा गढ़ी हैआज ज्यादा से ज्यादा सास-बहुएं सहेलियां बन रही हैं और हमारा शो भी यही दिखाता है। इसकी कहानी बड़ी अनोखी है। अपने खुद के बेटे और बहू के लिए बच्चा पैदा करना एक औरत के लिए बिलकुल जुदा एहसास है।”
बालाजी टेलीफिल्म्स के साथ मिलकर ज़ी टीवी अब अपने बेहद सफल शो 'ब्रह्मराक्षस' के दूसरे सीजन के साथ अपने दर्शकों को एक काल्पनिक दुनिया में ले जाने को तैयार है। इस शो के दूसरे सीजन में कालिंदी नाम की एक साधारण लड़की का सफर दिखाया गया है, जिसकी किस्मत शैतानी ताकतों में उलझ जाती है और फिर उसकी तकदीर में एक ऐसा मोड़ आता है, जहां वो शैतान ब्रह्मराक्षस का मुकाबला करने के लिए अपने अंदर की ताकत जुटाती है। जहां सोनगढ़ की दुल्हनों की शादी वाले दिन उनका अपहरण करके ब्रह्मराक्षस को ताकत मिलती है, जिससे वो पूरे शहर पर कहर बरपाता है, वहीं कालिंदी की एकमात्र ताकत है अपने जीवनसाथी अंगद के प्रति उसका प्यार! ब्रह्मराक्षस 2 जल्द ही वीकेंड थ्रिलर के रूप में ज़ी टीवी पर शुरू होने जा रहा है। कालिंदी का रोल निभाने जा रही निक्की शर्मा ने कहा, “मैं पहली बार लीड रोल निभा रही हूं और चूंकि यह मौका मुझे अपने पहले थ्रिलर फैंटसी शो में मिला है, तो इससे मेरा उत्साह और बढ़ गया है। मुझे फैंटसी शो बहत पसंद है, क्योंकि इसमें आपको अपने किरदार के साथ काफी प्रयोग करने का मौका मिलता है, और मेरा मानना है कि यह एक एक्टर के लिए हमेशा अच्छा होता है। 'ज़ी टीवी की एंटरटेनमेंट एक्सप्रेस' पर हुआ यह भव्य लॉन्च भी वाकई रोमांचक था और मुझे उम्मीद है कि दर्शकों को भी हमारा शो बहुत पसंद आएगा।"
ये चार नए रोमांचक शोज़ देखने के लिए पूरे अक्टूबर बने रहिए ज़ी टीवी पर!