बेहतरीन उत्पादों के साथ इस त्योहार पर सैमसंग के शानदार ‘होम, फेस्टिव होम' ऑफर्स

सैमसंग के चुनिंदा QLED 8K और QLED टीवी तथा स्पेसमैक्स फैमिली हब'M फ्रजरेटर्स के साथ पाइए अश्योर्ड गिफ्ट, गिफ्ट में मिल सकते हैं गैलेक्सी फोल्ड, गैलेक्सी एस20 अल्ट्रा, गैलेक्सीनोट 10 लाइट, गैलेक्सी ए31 और गैलेक्सी ए21एस मोबाइल फोन - 20,000 रुपये तक का कैशबैक और एक्सटेंडेड वारंटी



गुरुग्राम : भारत के सबसे बड़े कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड सैमसंग ने त्योहारों के लिए अपना अभियान 'होम, फेस्टिव होम' पेश किया है, जिसमें त्योहार का मजा बढ़ाने के लिए भारत भर के उपभोक्ताओं को अनूठी और खास डील्स तथा सुनिश्चित यानी अश्योर्ड गिफ्ट दिए जा रहे हैं। 20,000 रुपये तक के कैशबैक और महज 990 रुपये की ईजी ईएमआई समेत आकर्षक फाइनेंस योजनाओं के साथ जबरदस्त प्रोडक्ट ऑफर्स 20 नवंबर, 2020 तक लागू रहेंगे


उपभोक्ताओं को ये अनूठे ऑफर तथा अश्योर्ड लाभ सैमसंग के कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स उत्पादों जैसे सैमसंग QLED और QLED 8K टीवी, UHD टीवी, स्मार्ट टीवी, स्पेसमैक्स फैमिली हब M रेफ्रिजरेटर, कई मैस्ट्रोल रेफ्रिजरेटर, साइडबाई-साइड और फ्रॉस्ट फ्री रेफ्रिजरेटर, फ्लेक्सवाश वाशिंग मशीन, एडवाश वाशिंग मशीन, वाशर ड्रायर मॉडल, फली ऑटोमैटिक फ्रंट लोड और फुली ऑटोमैटिक टॉप लोड वाशिंग मशीन, माइक्रोवेव अवन तथा विंड-फ्रीTM एयर कंडीशनर समेत कई उत्पादों की खरीद पर हासिल होंगे।


सैमसंग इंडिया के कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स बिजनेस के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट राजू पुलन ने कहा, “इस बार के त्योहार आम तौर पर घरों में ही मनाए जाएंगे क्यों क उपभोक्ता अभी सतर्क हैं। उनके घरों को त्योहारों का केंद्र बनाने में मदद करे के लिए सैमसंग अपने विभिन्न कंज्यमर इलेक्ट्रॉनिक्स उत्पादों पर "होम, फेस्टिव होम' ऑफर लेकर आई है, जिनसे उपभोक्ता अपने घरों को नया रूप दे सकेंगे और आने वाले त्योहारों के लिए तैयार हो सकेंगे। हमें यकीन है कि विभिन्न कीमतों वाले उत्पादों पर हमारे अनठे ऑफर्स उनकी उम्मीदों पर खरे उतरेंगे, उनकी जिंदगी को बेहतर बनाएंगे और उनके घरों को त्योहारों के लिए तैयार करेंगे।"


टेलिविजन : इस ऑफर की अवधि के दौरान उपभोक्ताओं को सैमसंग QLED BK टीवी के 85 इंच (216 सेमी), 82 इंच (207 सेमी) और 75 इंच (189 सेमी) के मॉडल खरीदने पर सैमसंग का फ्लैगशिप फोल्डेबल स्मार्टफोन गैलेक्सी फोल्ड मिलेगा। उन्हें 75 इंच और उससे बड़े QLED टीवी खरीदने पर गैलेक्सी एस20 अल्ट्रा, 55 इंच QLED और 65 इंच UHD मॉडल खरीदने पर गैलेक्सी ए21एस और 65 इंच के QLED, QLED 8K टीवी तथा 70 इंच और उससे बड़े टीवी खरीदने पर गैलेक्सी ए31 हासिल होगा। साथ ही 990 रुपये से शुरू हो रहे ईजी ईएमआई विकल्प चुनने पर उपभोक्ता 20,000 रुपये तक कैशबैक भी पा सकते हैं। उन्हें पैनलों पर 3 साल की वारंटी (1$2 साल की एक्सटेंडेड वारंटी) और QLED टीवी पर 10 साल की नो स्क्रीन बर्न-इन वारंटी भी मिल सकती है।अपने उपभोक्ताओं को बेहतरीन मनोरंजन उपलब्ध कराने के लिए सैमसंग सभी टीवी मॉडलों पर ओटीटी और डीटीएच प्लेटफॉर्म के लिए रोमांचक ऑफर भी पेश कर रहा है।


रेफ्रिजरेटर : सैमसंग के रेफ्रजरेटर खरीदते समय ग्राहकों को सैमसंग स्पेसमैक्स फैमिली हब IM रे फ्रजरेटर की खरीद पर गैलेक्सी नोट 10 लाइट मुफ्त मिलेगा। “मेक फॉर इंडिया” सैमसंग कई मैस्ट्रो IM रे फ्रजरेटर खरीदने पर उपभोक्ताओं को 15 फीसदी तक कैशबैक और इंटरनेट ऑफ थिंग्स से चलने वाले फैमिली हब™ रेफ्रजरेटर (RF28N9780SG/TL) पर 20 प्रतिशत तक कैशबैक हासिल होगा। इसके अलावा उपभोक्ता साइड-बाई-साइड और फ्रॉस्ट-फ्री रेफ्रजरेटर मॉडलों पर 10 प्रतिशत तक कैशबैक और क्रमशः 2,490 एवं 990 रुपये से शुरू होने वाले ईजी ईएमआई विकल्प भी पा सकते हैं। डिजिटल इन्वर्टर तकनीक वाले सभी रेफ्रिजरेटरों के कंप्रेसर पर 10 साल की वारंटी दी जाएगी।


वाशिंग मशीन : वाशिंग मशीन में सैमसंग नए पेश किए गए सैमसंग वाशर ड्रायर मॉडलों पर 20 प्रतिशत तक और चुनिंदा फ्लेक्सवाश तथा एडवाश वाशिंग मशीनों पर 15 प्रतिशत तक कैशबैक दे रही है। फुली ऑटोमैटिक फ्रंट लोड और फली ऑटोमैटिक टॉप लोड वाशिंग मशीन खरीदने वाले उपभोक्ता 15 प्रतिशत तक कैशबैक पा सकते हैं। सैमसंग उपभोक्ताओं को 990 रुपये से शुरू होने वाली ईएमआई का विकल्प भी दे रही है।


 एयर कंडीशनर : उपभोक्ताओं को सैमसंग के विंड-फ्री™ एयर कंडीशनरों पर 20 प्रतिशत तक कैशबैक और 990 रुपये से वाली ईजी ईएमआई का विकल्प मिलेगा। साथ ही कंडेंसर पर 5 साल की वारंटी और कन्वर्टिबल रेंज के मॉडलों में पीसीबी कंट्रोलर वारंटी भी दी जाएगी


माइक्रोवेव अवन : स्मार्ट अवन श्रेणी में सैमसंग स्मार्ट अवन के चुनिंदा मॉडल खरीदने वाले उपभोक्ताओं को 28 लीटर तथा उससे अधिक क्षमता के कन्वेक्शन, हॉट ब्लास्ट एवं मसाला सन-ड्राई माइक्रोवेव अवन खरीदने पर 6,000 रुपये तक के आकर्षक कैशबैक ऑफर, ब्रांड शॉप्स पर एक ईएमआई की माफी, ईजी ईएमआई विकल्प और फ्री बोरोसिल किट मिलेगी। साथ ही इन माइक्रोवेव अवन में मैग्नेट्रॉन पर 5 साल की एक्सटेंडेड वारंटी तथा सेरेमिक इनेमल कैविटी पर 10 साल की वारंटी दी जा रही है।


माई सैमसंग माई ईएमआई : ऑफर के तहत सैमसंग उपभोक्ताओं को चुनिंदा टेलिविजन, रे फ्रजरेटर, माइक्रोवेव अवन और वाशिंग मशीनों पर 990 रुपये से शुरू होने वाली ईएमआई तथा अपने बजट के मुताबिक डाउन पेमेंट चुनने का विकल्प दे रही है। उपभोक्ता चुनिंदा टीवी और रेफ्रजरेटर मॉडलों पर 36 महीने तक की ईएमआई और एक मुफ्त ईएमआई पा सकते हैं


"होम फेस्टिव होम” ऑफर्स सैमसंग कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स उत्पादों की सभी श्रेणियों पर लागू है।


सैमसंग के विविधता भरे उत्पाद : सैमसंग क्यूलेड टेलिविजनः सैमसंग क्यूलेड टीवी सबसे उन्नत पिक्चर क्वालिटी के साथ खूबसूरत डिजाइन देकर प्रीमियम टीवी और होम एंटरटेनमेंट के मामले में नई मिसाल गढ़ दी है। इसमें क्वांटम डॉट तकनीक है, जो टीवी की ब्राइटनेस को सबसे अनुकूल स्तर पर पहुंचाती है एवं अधिक चमकीले तथा गहरे रंग देती है ताकि देखने का वैसा ही अनुभव मिले, जैसा इसे बनाने वाले चाहते हैं। घर में सिनेमा जैसा बेमिसाल अनुभव देने के लिए क्यूलेड टीवी में ऑब्जेक्ट = कंग साउंड (OTS) और एक्टिव वॉयस एप्लिफायर (AVA) भी है


क्यूलेड टीवी में एंबिएंट मोड भी है, जो टीवी को कलाकृति में तब्दील कर देता है। एंबिएंट मोड में घर के इंटीरियर से घुल-मिल जाने की क्षमता होती है, जिसके कारण टीवी के पीछे कशलता के साथ लगाए गए नो गैप वाल-माउंट की मदद से टीवी को दीवार टांगा जा सकता है और वह इंटीरियर के साथ पूरी तरह मेल खाने लगता है। वन रिमोट कंट्रोल पर दिए बिक्सबाई और अलेक्सा फीचर की मदद से वॉयस कंट्रोल नए स्तर पर पहुंच जाता है और अतिरिक्त कनेक्टर या जटिल व्यवस्था के बगैर ही सभी कनेक्टेड डिवाइस जुड़ जाते हैं।


क्रिस्टल 4K UHD टेलिविजनः सैमसंग के 4K UHD टीवी अपने उपभोक्ताओं के दैनिक जीवन में टीवी के एकीकरण, इस्तेमाल और इंटरैक्शन के जरिये अनूठे फीचर पेश करते हैं। क्रिस्टल तकनीक पर चलने वाले सैमसंग UHD टीवी का लक्ष्य बेजोड़ शार्पनेस और कंट्रास्ट स्तरों के साथ बेहतरीन रंग पेश करना है। क्रिस्टल 4K डिस्प्ले, मल्टी व्यू, अडैप्टिव साउंड, टैप व्यू, सामग्री इस्तेमाल करने की बेहतर क्षमताओं का आनंद देते हैं।


सैमसंग स्पेसमैक्स फैमिली हब™ रेफ्रिजरेटर: सैमसंग स्पेसमैक्स फैमिली हब TM रे फ्रजरेटर आपकी रसोई को पूरे परिवार के लिए कनेक्टेड लिविंग फन जोन में बदल देता है। स्मार्टथिंग्स प्रणाली में काम करने वाले होम कंट्रोल फीचर्स के कारण यूजर्स फैमिली हब IM स्क्रीन से अपने कनेक्टेड उपकरण जैसे सैमसंग फ्लेक्सवाश वाशिंग मशीन और सैमसंग गैलेक्सी स्मार्टफोन को नियंत्रित कर सकते हैं, जब क फूड मैनेजमेंट फीचर की मदद से वे कहीं से भी और कभी भी फ्रिज का दरवाजा खोले बगैर ही जान सकते हैं कि भीतर क्या रखा है


परिवार के साथ आनंद कभी खत्म नहीं हो, इसके लिए होम एंटरटेनमेंट हाई क्वालिटी स्पीकर्स के साथ संगीत का अदभुत अनुभव प्रदान करता है और आपके स्मार्टफोन या टीवी को फैमिली हब TM स्क्रीन पर मिरर करने की सविधा देता है। परिवार के साथ समय और भी बेहतर बनाने के लिए परिजन फ्रिजरेटर के टचस्क्रीन पर फैमिली कनेक्शन फीचर का इस्तेमाल कर अपने शेड्यूल यानी दिनचर्या को एक साथ मिला सकते (इंटीग्रेट) हैं, पिक्चर और टेक्स्ट मैसेज शेयर कर सकते हैं। ब्लूटूथ के कारण आपकी कॉल कभी छूट नहीं सकती चाहे आप खाना पका रही हों या बेक कर रही हों। सैमसंग का वॉयस असिस्टेंट बिक्सबाई हरेक व्यक्ति की आवाज पहचानता है और उनकी पसंद के मुताबिक खास जानकारी प्रदान करता है।


सैमसंग कई मैस्ट्रो™ रेफ्रिजरेटर: कई मैस्ट्रोIM रे फ्रजरेटर सैमसंग के 'मेक फॉर इंडिया' इनोवेशन्स का हिस्सा हैं और भारतीय उपभोक्ताओं की जरूरतों के बारे में साल-दर-साल गहरी हुई कंपनी की समझ का नतीजा हैं। ये रे फ्रजरेटर रोजाना दही बनाने के झंझट को खत्म करते हैं और इन्हें रे फ्रजरेटर के पारंपरिक इस्तेमाल में क्रांति लाने के इरादे से बनाया गया है, जिससे इन्हें खाना संरक्षत करने के साथ खाना तैयार करने में भी इस्तेमाल किया जा सकता है। कई मैस्ट्रो TM हर बार उतना ही सेहतमंद और साफ दही तैया करता है तथा अलग-अलग मौसम में दही तैयार करने से जुड़े सभी झंझट दूर कर देता है।


सैमसंग के कई मैस्ट्रो रेफ्रिजरेटर में दही तैयार करने की क्रिया को आईसीएआर-राष्ट्रीय डेरी अनुसंधान संस्थान (एनडीआरआई), करनाल ने भी सराहा है


सैमसंग साइड-बाई-साइड तथा फ्रॉस्ट फ्री रेफ्रिजरेटररः सैमसंग साइड-बाई-साइड और फ्रॉस्ट फ्री रे फ्रजरेटर भारतीय उपभोक्ताओं की स्टोरेज की विभिन्न जरूरतों को पूरा करते हैं। सैमसंग रेफ्रजरेटरों में ताजगी, बिजली की कम खपत, एकसमान कूलिंग और टिकाऊपन का मिश्रण हैबिजली का बिल बचाने, बिजली जाने पर भी कलिंग और ताजगी बरकररार रखने के लिए ये एकदम उपयुक्त हैं।


विंड-फ्री 2.0 सीरीजः सैमसंग की विंड-फ्री   2.0 प्रणाली 23,000 माइक्रो-होल्स (सूक्ष्म छिद्र) का इस्तेमाल कर हवा को पूरे कमरे में एकसमान फैलाती है और ठंडक का आरामदेह स्तर बनाए रखती है। तापमान मनचाहे स्तर तक पहुंचने के बाद प्रणाली ताजी हवा को एकसमान फैलाती है। इसमें पुराना तिकोना डिजाइन हटाकर नया आयताकार यानी चौकोर डिजाइन दिया गया है, जिसके कारण माइक्रो-होल्स भी 21,000 से बढ़कर 23,000 हो गए हैं।


विंड-फ्री 2.0 से यूजर्स को स्मार्ट होम एप का इस्तेमाल कर वाई-फाई के जरिये अपने एसी नियंत्रित करने की सविधा मिल जाती है। यूजर्स एसी के फंक्शन्स को और उनके चलने या बंद होने के समय को दर से नियंत्रित डबैक भी ले सकते हैं। यजर्स बिजली के इस्तेमाल पर नजर रख सकते हैं और उसे अपनी जरूरत के मुताबिक कम कर सकते हैं। नए-नवेले विंड-फ्री एसी में मोशन डिटेक्ट सेंसर (MDS) हैं और 60 मिनट तक किसी भी मनुष्य की उपस्थिति का पता नहीं चलने पर ये खुद ही एनर्जी सेविंग मोड पर चले जाते हैं। इस फीचर के जरिये यूजर्स के पास हवा की दिशा चुनने का विकल्प भी होता है।


सैमसंग डिजिटल इन्वर्टर एयर कंडीशनरः सैमसंग के एयर कंडीशनर उपभोक्ताओं की तेज कूलिंग, बिजली की कम खपत और तेज गर्मी में भी भरपूर कूलिंग जैसी जरूरतों तथा अपेक्षाओं को ध्यान में रखकर सतर्कतापूर्वक डिजाइन किए गए हैं। इसी साल पेश किया गया कन्वर्टिबल मोड भी सैमसंग की नई तकनीक है, जिसे संक्रय करने के बाद यदि उपभोक्ता कमरे में अकेले बैठा है तो अधिक बिजली बच सकती है