एएम/एनएस इंडिया अपने हाइपरमार्ट रिटेल चेन को देगी विस्तार, अगले साल के अंत तक 50 आउटलेट का लक्ष्य
रायपुर:एएम/एनएस इंडिया ने भारत के वृहद और शानदार एमएसएमई सेगमेंट को सर्वस
देने वाले रिटेल आउटलेट के राष्ट्रीय नेटवर्क हाइपरमार्ट को रीलॉन्च करने और विस्तार
देने का फैसला किया है। एएम/एनएस इंडिया का लक्ष्य अगले साल के अंत तक अपने
हाइपरमार्ट नेटवर्क को 50 आउटलेट तक विस्तार देना है
हाइपरमार्ट रिटेल, ट्रेड और अंतिम ग्राहक के लिए एक एकीकृत प्लेटफॉर्म है, जो फैब्रिकेटर, इंजीनियरिंग गुड्स और ऑटो कंपोनेंट जैसे क्षेत्रों में काम करने वाली एमएसएमई की स्टील की मांग को पूरा करता है। इससे मैन्यूफैक्चरर्स के लिए एएम/एनएस इंडिया के उत्पादों तक सीधी पहुंच सुनिश्चित होती है
इन उत्पादों को मैन्यूफैक्चरर्स सीधे स्टील मिल से लेने में सक्षम नहीं होते हैं। इस प्लेटफॉर्म के माध्यम से ऑर्डर को कस्टमाइज करने तथा एएम/एनएस इंडिया की मूल कंपनियों आर्सेलर मित्तल और निप्पोन स्टील कॉरपोरेशन की टेक्नोलॉजी एवं इनोवेशन से तैयार हाई क्वालिटी तथा वैल्यू एडेड प्रोडक्ट पाने का मौका मिलता है
हाइपरमार्ट ज्यादा आसानी और सहूलियत के साथ नए प्रोडक्ट लाइन उपलब्ध करा रहा है। एमएसएमई ग्राहकों को ध्यान में रखते हुए हाइपरमार्ट िव वध रेंज के प्रोडक्ट के लिए वन स्टॉप सॉल्यूशन देता है
एएम/एनएस इंडिया को वड-19 महामारी के बाद अर्थव्यवस्था को उबारने की दिशा में सरकार के प्रयासों के समर्थन में हाइपरमार्ट को नए सिरे से िवस्तार दे रही है। सरकार एमएसएमई की गति वधियों को इस दिशा में अहम मान रही है। एएम/एनएस इंडिया ने एमएसएमई का हब कहे जाने वाले क्षेत्रों जैसे हजीरा, तालोजा, मंगलुरु, गाजियाबाद, हैदराबाद, कोयंबटूर और बेंगलुरु में हाइपरमार्ट को विस्तार दिया है। हाइपरमार्ट जल्द ही एमएसएमई के नए क्षेत्रों जैसे अहमदाबाद, लुधियाना और जोधपुर में विस्तार करेगा।
एएम/एनएस इंडिया के वाइस प्रेसिडेंट एवं डायरेक्टर (मार्केटिंग) एलेन लेग्रिक्स ने कहा, 'हम अपने रिटेल नेटवर्क हाइपरमार्ट की बेहतरीन विस्तार योजना के साथ अपनी उपस्थिति एवं ऑफरिंग को मजबूत कर रहे हैं। इस विस्तार के साथ हम अपने ग्राहकों के लिए गुणवत्तापूर्ण स्टील और बेस्ट इन क्लास सर्वस सुनिश्चित करेंगे। एमएसएमई भारतीय अर्थव्यवस्था के विकास के इंजन हैं और हमें भरोसा है कि अगर गुणवत्तापूर्ण स्टील की आसान एवं बेहतर पहुंच उपलब्ध हो तो इसके बहुपक्षीय असर से देश में उपभोग एवं विकास को गति देने में मदद मिलेगी, जो आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्य के भी अनुरूप होगा।'
एएम/एनएस के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर रंजन धर ने कहा, 'हमारे नए उत्पाद तथा विविध प्रोडक्ट रेंज तक ग्राहकों की आसान पहुंच की दिशा में की गई विभिन्न पहल हाइपरमार्ट की नई खूबियों में शुमार है। मौजूदा दौर में स्टील उत्पादों के लिए वन स्टॉप सॉल्यूशन बनकर सामने आया हाइपरमार्ट एमएसएमई ग्राहकों को अपना कारोबार बढ़ाने एवं मजबूत करने में मदद देगा।'
एएम/एनएस इंडिया के राजस्व में हाइपरमार्ट की हिस्सेदारी 20 प्रतिशत है और नेटवर्क विस्तार के बाद यह 30 फीसद होने का अनुमान है। जिस तरह से देश में एमएसएमई सेक्टर बढ़ रहा है, उसके साथ-साथ स्टील जैसे कच्चे माल की आसान उपलब्धता मांग को मजबूती देगी और इस महामारी की स्थिति में भारतीय अर्थव्यवस्था को उबरने में मदद मिलेगी