ऊधम मचाने आ रही है जूही असलम एण्डटीवी के "गुड़िया हमारी सभी पे भारी" में वंदना के रूप में

ऊधम मचाने आ रही है जूही असलम एण्डटीवी के "गुड़िया हमारी सभी पे भारी" में वंदना के रूप में



मुंबई : टेलीविजन स्टार, जूही असलम ने अपने शानदार अभिनय से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बनाई हैउन्होंने हमेशा ही अपने दर्शकों और प्रशंसकों का दिल जीता है और उनकी तारीफ पाई हैकरीब दो साल के अंतराल के बाद, जूही एण्डटीवी के शो 'गुड़िया हमारी सभी पे भारी' में वंदना के रूप में यादगार एंट्री करने के लिए बिलकुल तैयार है। वंदना की शख्सियत आप सभी को उत्साहित कर देगी और उसका जोश एवं सामर्थ्य निश्चित रूप से शो में एक रोमांचक ट्विस्ट लेकर आएगा। कभी भी एक जगह नहीं टिकना, हमेशा परेशान रहना और दूसरों के लिए भी मुश्किलें पैदा करना वंदना का लक्ष्य रहा है। वह शॉर्ट टर्म मैमोरी लॉस से जूझ रही है। छोटी हाईट और अपने मस्तमौला व्यवहार के साथ, वह अपनी मासूम सी हरकतों से कई लोगों को बेवकूफ बनाने में माहिर है, लेकिन इस बम से सावधान रहें क्योंकि यह कभी भी फट सकता है, और आपको परेशानी में डाल सकता है! वह अधिकतर चीजों को भूल जाती है और फिर अचानक अप्रत्याशित रूप से वे बातें उसे याद आ जाती हैं। इससे भ्रम और मतभेद की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। वह सरला (समता सागर) की रिश्तेदार होगी जो अपनी मां के साथ गुप्ता परिवार के साथ रहने आई है। अपनी खुशी व्यक्त करते हुए वंदना उर्फ जूही असलम ने कहा, "मैं टेलीविजन पर एक लंबे समय के बाद लौटने और एण्डटीवी के शो गुड़िया हमारी सभी पे भारी में वंदना की भूमिका निभाने के लिए बहुत ही ज्यादा उत्साहित हूं। वंदना सरला की रिश्तेदार है और गुप्ता परिवार के साथ रहने के लिए आई है। इसका कारण यह है कि वंदना को उसके अपने शहर में कुछ लोग परेशान कर रहे थे। हालांकि अपनी शॉर्ट टर्म मेमोरी लॉस के कारण उसे किसी का भी नाम और चेहरा याद नहीं रहता है। उसे जल्द ही एक लड़के के प्यार हो जाएगा और उस लड़के से उसकी शादी कराने के लिये पूरा गुप्ता परिवार एकजुट होगा। यह एक मजेदार किरदार है और उसका अपना एक अनोखा अंदाज है। मैं काफी रोमांचित हूं और मुझे यकीन है कि वंदना की हरकतों को देखकर दर्शकों को भी बहुत मजा आएगा और वे हंस-हंस कर लोट-पोट हो जाएंगे। यह सफर हंसी से भरपूर होने वाला है।"


जूही असलम को 'गुड़िया हमारी सभी पे भारी' में वंदना के रूप में देखिये, हर सोमवार से शुक्रवार रात 9.30 बजे सिर्फ एण्डटीवी पर!